img-fluid

सरदेग्ना ओपन Tennis Tournament : पहले दौर में ही बाहर हुए Sumit Nagal

April 08, 2021

नई दिल्ली भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Indian youth tennis player Sumit Nagal) सरदेग्ना ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Sardegna Open Tennis Tournament) के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए हैं। इटली के कगलिआरी में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले दौर में नागल को स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक ने 3-6,6-1,6-3 से हराया।

नागल ने क्वालीफाइंग के दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह विश्वास के साथ मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे। 136वीं रैंकिंग के नागल ने क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड में फ्रांस के मैक्सिमे जैनविएर को 6-2, 6-1 से हराया था। नागल को पिछले महीने अर्जेटीना ओपन की फॉर्म बरकरार रखने की उम्मीद थी जहां उन्होंने विश्व के नंबर-22 खिलाड़ी चिली के क्रिस्टियन गैरिन को मात दी थी। हालांकि उन्हें बाद में पांचवीं सीड स्पेन के एलबर्ट रामोस विनोलास से हार का सामना करना पड़ा था।

23 वर्षीय नागल ने 2019 में यूएस ओपन से ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया था और उन्हें 2020 यूएस ओपन में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में जीत हासिल हुई थी। इस साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड के तौर पर प्रवेश दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 6563, नए 898

    Thu Apr 8 , 2021
    इंदौर। 7 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 898 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5603 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3229 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4662 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 75793 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved