इंदौर। 7 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 898 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5603 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3229 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4662 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 75793 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 16 है। आज दिनांक तक कुल 985 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 6563 हो गई है।
410 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 68245 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।
