img-fluid

UP के बलिया में सरयू नदी का कहर, 12 और मकान नदी में समाए, बाढ़ राहत केंद्र भी डूबा

September 26, 2025

बलिया । यूपी (UP) के बलिया (Ballia) में सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी (Gopalnagar Tadi) पर सरयू की कटान और तेज हो गई है। आलम यह है कि बुधवार शाम से गुरुवार तक एक दर्जन से अधिक लोगों के आशियाने नदी में विलीन हो गए। यहां एक सप्ताह में 20 से अधिक मकान कटान की भेंट चढ़ चुके हैं। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। बाढ़ और कटान की मॉनिटरिंग तथा कटानरोधी कार्य करने के लिए बाढ़ विभाग की ओर से स्थापित बाढ़ राहत केंद्र भी गुरुवार को नदी में विलीन हो गया।

अभी तक जिन लोगों के मकान नदी में समाए हैं, उनमें ओम प्रकाश यादव, अवध यादव, महेश यादव, चंद्रमा यादव, चनेश्वर यादव, नारायण यादव, श्रीकांत यादव, गोरख यादव, बंगाली यादव और हरेंद्र यादव, मकईया बाबा के स्थान के पास हंसराज यादव, गणेश यादव, परशुराम यादव, गोपाल नगर टाड़ी उत्तर टोला के नंदजी यादव, रमाकांत यादव, रामनाथ यादव, विशु यादव आदि शामिल हैं। इनके अलावा जिन लोगों के मकान कटान के मुहाने पर हैं, वे भी अपनी गृहस्थी का सामान और मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। जीवन भर की कमाई से बनाए अपने मकान को लोग अपने हाथों उजाड़ने में लगे हैं।


गांव के पूर्व प्रधान प्रदीप यादव, ओम प्रकाश यादव, नारायण यादव, श्रीकांत यादव, हरेंद्र यादव ने बताया कि कटान काफी तेजी से हो रहा है। कटानरोधी कार्य का अस्तित्व भी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। कटान पीड़ित लोग यहां से पलायन कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। तमाम लोगों ने सुरेमनपुर रेलवे लाइन के पुराने बंधे पर शरण ले रखी है। जबकि कुछ लोग अपनी रिश्तेदारियों में चले गए हैं।

उधर, शिवाल मठिया गांव के सामने भी कटान तेजी से हो रहा है। फिलहाल उपजाऊ जमीन को नदी काट रही है। ग्राम प्रधान परमात्मा गोंड़ ने बताया कि कटान की स्थिति यही रही तो जल्द ही बस्ती को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से समय रहते राहत और बचाव कार्य की मांग की है।

Share:

  • US : ओवल ऑफिस में पाक PM शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को डोनाल्ड ट्रंप ने आधा घंटा करवाया इंतजार, दोनों को बताया महान

    Fri Sep 26 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) का टॉप लीडरशिप लगभग 3 महीने बाद फिर अपने आका अमेरिका (US) के दरवाजे पर पहुंचा. इससे पहले 18 जून 2025 को फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने ट्रंप (Donald Trump ) ने मुलाकात की थी. इस बार आसिम मुनीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pak PM) शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved