
शहडोल (Shahdol) । शहडोल शहर (Shahdol City) के पांडव नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की शाखा में रविवार को सुबह अचानक आग लग गई। बैंक के बाहर एटीएम पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बैंक से धुआं उठते देख तत्काल पुलिस और बैंक के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बैंक में रखे कागजात और सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि इस आग में लाखों का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक के ऊपरी तल में व्यवसाय परिसर (business premises) में रविवार को सुबह 9:30 बजे एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने धुआं उठते देख तत्काल अपने अधिकारियों को फोन लगाया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए सक्रियता के साथ पुलिस और अन्य लोगों को फोन किया। इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। रविवार होने के कारण आग बुझाने में ज्यादा परेशानी नहीं आई, क्योंकि छुट्टी के दिन बैंक में ना तो कर्मचारी थे और ना ही ग्राहकों की भीड़। माना जा रहा है कि जिस तरह से नुकसान हुआ है, उसकी आशंका 50 लाख से ज्यादा है। बैंक के अधिकारी उदय रजक के मुताबिक 50 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved