img-fluid

एसबीआई अब एसएमएस अलर्ट और मिनिमम बैलेंस का नहीं लेगी रुपया

August 16, 2020

नई दिल्‍ली । देश के सबसे बड़े बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को खास तोहफा दिया है। एसबीआई ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के कई तरह के चार्ज से मुक्त कर दिया है। इन कस्टमर्स को अब एसएमएस अलर्ट और मिनिमम बैलेंस के चार्ज से मुक्ति मिल गई है। इन्हें इन सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को बैंक ने अब खत्म कर दिया है।

वहीं, कोरोना काल में लोगों को बैंक के चक्कर न लगाने पड़े इसलिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नया अकाउंट ओपन कराने का आसान तरीका निकाला है. बैंक द्वारा शुरू की गई इस सुविधा से आपका अकाउंट कुछ ही वक्त में खुल जाएगा. दरअसल, SBI ने ग्राहकों के लिए Insta Saving Bank Account की सुविधा स्टार्ट की है. ग्राहक YONO प्लेटफॉर्म के जरिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. इंस्टा सेविंग अकाउंट आप घर बैठे बेहद आसानी से खोल सकते हैं. इसके लिए आपको SBI के YONO ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस सेविंग अकाउंट में कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है. साथ ही खास बात ये है कि इस पर कोई चार्ज भी नहीं लगता. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है.

इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको सबसे पहले SBI का YONO ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ‘New to SBI’ का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते हीं आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे. जिसमें Digital Saving Account और Insta Saving Account होगा. इसके बाद आपको ‘Apply Now’ पर क्लिक करना होगा. फिर इसमें पूछे सभी जानकारियां दर्ज करें. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें. बैंक आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा. ओटीपी दर्ज करें और दूसरी जरूरी डिटेल्स को भर दें. आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अकाउंट होल्डर्स का अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है. इसके बाद ग्राहक को अपने डिटेल्स बैंक में जमा करने के लिए एक साल तक का समय दिया जाता है. जब भी आपके पास समय हो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर डॉक्यूमेंट्स सबमिट करा सकते हैं.

 

Share:

  • देश में सबसे निचले पर पहुंच सकते हैं गैस के दाम

    Sun Aug 16 , 2020
    नई दिल्‍ली । देश में प्राकृतिक गैस के दाम अक्तूबर में घटकर 1.9 से 1.94 डॉलर प्रति इकाई पर आ सकते हैं। यह देश में पिछले एक दशक से अधिक में प्राकृतिक गैस कीमतों का सबसे निचला स्तर होगा। इससे ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी गैस उत्पादक कंपनियों का राजस्व बुरी तरह प्रभावित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved