img-fluid

2 घंटे बंद रहेगी SBI की अनलाइन बैंकिंग सर्विस और YONO App

October 10, 2021

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की कुछ सर्विसेज रविवार यानी आज 2 घंटे के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान SBI के ग्राहक कोई भी प्रकार की बैंकिंग सेवाओ का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस बात की घोषणा भारतीय स्टेट बैंक ने ट्विटर (Twitter) पर जारी की है।

इंटरनेट बैंकिंग बंद होने से YONO App के लाइट और बिजनेस ऐप की सेवाएं भी प्रभावित होंगी। एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि 9 अक्टूबर 2021 की रात को 00:20 बजे से दो घंटे (10 अक्टूबर) के लिए और 10 अक्टूबर की रात 23:20 बजे से 1:20 बजे तक (11 अक्टूबर) दो घंटे के लिए मेंटेनेंस का काम जारी रखा जाएगा। इन दो घंटे के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई से जुड़े काम बंद रहेंगे।


पहले भी बाधित रही थी बैंक की सर्विसेज

इससे पहले 04 सितंबर को भी मेंटिनेंस के काम के चलते SBI की YONO सर्विस करीब 3 घंटे तक बंद रही थीं। इसके अलावा 15 सितंबर को भी सेवाएं बंद थी। जुलाई और अगस्त महीने में भी मेंटिनेंस की वजह से SBI ने बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है, ऐसे में ज्यादा ग्राहक प्रभावित नहीं होते हैं।

SBI की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल औसतन आठ करोड़ से अधिक और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करीब दो करोड़ लोग करते हैं। वहीं Yono पर रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 3.45 करोड़ है जिस पर रोजाना करीब 90 लाख ग्राहक लॉगिन करते हैं।

Share:

  • मानसिक स्वास्थ्य की चुनौती

    Sun Oct 10 , 2021
    – गिरीश्वर मिश्र वर्तमान काल यदि तकनीकी उपलब्धियों और चतुर्दिक विकास के लिए गर्व से याद किया जाता है तो दूसरी ओर चिंता , अवसाद और तनाव की विभीषिका को भी जन्म देने वाला साबित हो रहा है । सामाजिक संरचना में हो रहे परिवर्तन परिवार और विवाह जैसी संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved