img-fluid

धनकुबेर सौरभ शर्मा के काले धन की तलाश, मां ने खोला ये राज

December 28, 2024

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धनकुबेर सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें उनके घर और सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे गए. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी और अन्य संपत्ति बरामद हुई है. सौरभ शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है.

सौरभ शर्मा की मां ने इस मामले में अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, “मैं ग्वालियर में रहती हूं और सौरभ से संपर्क नहीं हो पाया है. मुझे नहीं पता वह कहां है.” उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकतीं, क्योंकि वह यहां नहीं रहती थीं. सौरभ की सफाई में उनका कोई बयान नहीं था.

जब सौरभ के बारे में पूछा गया, तो उनकी मां ने कहा कि वह चेतन को जानती हैं, लेकिन सोना और पैसा किसका है, यह उन्हें नहीं पता. उन्होंने बताया कि सौरभ की जान को खतरा है और जमानत याचिका भी उन्होंने लगाई थी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तबियत खराब है और इलाज नहीं हो पा रहा है.

ED ने सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह के घर पर छापा मारा, जहां से पैसों के लेन-देन की फाइलें, नोट गिनने की मशीन और अन्य दस्तावेज बरामद हुए. सौरभ की पत्नी, शरद जायसवाल और चेतन के नाम की भी फाइलें मिलीं. इन फाइलों में करोड़ों के लेन-देन का लेखाजोखा था, साथ ही रिसॉर्ट और मस्तस्य विभाग के टेंडर से संबंधित दस्तावेज भी मिले. इसके अतिरिक्त, सील और ATM कार्ड भी बरामद किए गए.


पिछले दिनों भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में ED की रेड चल रही थी, जिसमें सौरभ शर्मा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे गए. भोपाल में चार जगहों पर छापेमारी हुई, जिनमें सौरभ के नए बंगले और उनके बिजनेस पार्टनर शरद जायसवाल के घर भी शामिल थे. शरद फिलहाल फरार हैं और बताया जा रहा है कि वह दुबई में हैं. सौरभ के ठिकानों के आसपास पुलिस ने CCTV कैमरे लगाए हैं और पड़ोसियों से फुटेज भी जब्त किए हैं. पुलिस ने 16 दिसंबर और 19 दिसंबर के फुटेज से कुछ अहम जानकारी जुटाई है.

52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये की नकदी इनोवा क्रिस्टा कार से. सौरभ के घर से 3 करोड़ रुपये नकद और कीमती गहने. चेतन के घर से 234 किलो चांदी और 4 करोड़ रुपये नकद. इस पूरी कार्यवाही में अब तक कई अहम खुलासे हुए हैं और ED की जांच आगे भी जारी है. सौरभ और उनके सहयोगियों पर चल रही जांच ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी है, और अब यह सवाल उठ रहा है कि सौरभ शर्मा की संपत्ति के इतने बड़े जाल के पीछे और कौन लोग शामिल हैं.

Share:

  • वैश्विक ऑटोमेटिव उद्योग की एक महान हस्ती थे ओसामु सुजुकी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sat Dec 28 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) को वैश्विक ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की एक महान हस्ती बताया (Was a great personality of the Global Automotive Industry) । पीएम नरेंद्र मोदी ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष एवं सीईओ ओसामु सुजुकी के निधन पर दुख जताया । सुजुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved