img-fluid

इंदौर के अनूप नगर क्षेत्र में तलाश, कोचिंग के लिए निकला बच्चा लापता

January 31, 2026

खून से सनी जैकेट मिली
इन्दौर। अनूप नगर (Anoop Nagar) में कल शाम को कोचिंग (coaching) के लिए निकला 12 साल का छात्र अली पिता अलताफ कादरी (Ali son of Altaf Qadri) लापता हो गया। उसकी किताबे, बैग और खून से सनी जैकेट घर के सामने देवश्री अपार्टमेंट के पांचवे माले स्थित छत पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई।



  • परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट रात को एमआईजी थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसकी तलाश भी की थी। अली के चाचा रफीक खान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में वह कोचिंग से कालोनी में आता हुआ भी दिख रहा है। कल जब पुलिस की टीम को लेकर देवश्री अपार्टमेंट में तलाश करने के लिए गए तो वहां के कुछ लोगों ने पुलिस को सही जानकारी नहीं दी और तलाशी में सहयोग भी नहीं किया। रफीक खान का कहना है कि बच्चा सुुबह तक नहीं मिला और जब सुबह अपार्टमेंट की छत पर जाकर देखा तो उसके बैग, किताबें और खून से सना जैकेट मौके पर पड़ा हुआ था। उनका कहना है कि दो से तीन लोगों पर अनहोनी करने की शंका भी है। कल जब बच्चा लापता था तो अपार्टमेंट से उसकी आवाजें भी आ रही थी। परिजन का यह भी आरोप है कि मौके पर खून भी गिरा था, जिसे किसी ने साफ किया है। फिलहाल पुलिस अली की तलाश कर रही है। वह खजराना के निजी स्कूल में कक्षा 8वीं का छात्र है। अली माता-पिता का इकलौता बेटा है। घर के परिजन बच्चे के लापता होने के समय से ही उसकी खोज में जुटे हुए थे, लेकिन खून से सनी जैकेट मिलने के बाद वे स्तब्ध हैं।

    Share:

  • एसआईआर में हो रही गड़बडिय़ों का मैं स्वयं साक्षी : पटवारी

    Sat Jan 31 , 2026
    गांधीजी की पुण्यतिथि पर महू में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण इन्दौर। राष्ट्रपिता (Father of the Nation) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि (Death anniversary) के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने गवली पलासिया में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भागीरथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए संगठन की मजबूती, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved