
खून से सनी जैकेट मिली
इन्दौर। अनूप नगर (Anoop Nagar) में कल शाम को कोचिंग (coaching) के लिए निकला 12 साल का छात्र अली पिता अलताफ कादरी (Ali son of Altaf Qadri) लापता हो गया। उसकी किताबे, बैग और खून से सनी जैकेट घर के सामने देवश्री अपार्टमेंट के पांचवे माले स्थित छत पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट रात को एमआईजी थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसकी तलाश भी की थी। अली के चाचा रफीक खान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में वह कोचिंग से कालोनी में आता हुआ भी दिख रहा है। कल जब पुलिस की टीम को लेकर देवश्री अपार्टमेंट में तलाश करने के लिए गए तो वहां के कुछ लोगों ने पुलिस को सही जानकारी नहीं दी और तलाशी में सहयोग भी नहीं किया। रफीक खान का कहना है कि बच्चा सुुबह तक नहीं मिला और जब सुबह अपार्टमेंट की छत पर जाकर देखा तो उसके बैग, किताबें और खून से सना जैकेट मौके पर पड़ा हुआ था। उनका कहना है कि दो से तीन लोगों पर अनहोनी करने की शंका भी है। कल जब बच्चा लापता था तो अपार्टमेंट से उसकी आवाजें भी आ रही थी। परिजन का यह भी आरोप है कि मौके पर खून भी गिरा था, जिसे किसी ने साफ किया है। फिलहाल पुलिस अली की तलाश कर रही है। वह खजराना के निजी स्कूल में कक्षा 8वीं का छात्र है। अली माता-पिता का इकलौता बेटा है। घर के परिजन बच्चे के लापता होने के समय से ही उसकी खोज में जुटे हुए थे, लेकिन खून से सनी जैकेट मिलने के बाद वे स्तब्ध हैं।