
डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत शुरू हो गयी है. इसके साथ ही थ्रेट कल्चर भी शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के दो संगठनात्मक जिलों बांकुड़ा और बिष्णुपुर के अध्यक्षों ने अलग-अलग मंचों से बीजेपी पर हमला बोला. कुछ ने चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को इलाके से निकालने की चेतावनी दी, तो कुछ ने चुनाव के बाद देख लेने की चेतावनी दी. वहीं, बीजेपी ने इन धमकी पर पलटवार किया है.
बांकुड़ा के तलडांगरा में हुई पार्टी की एक मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस के बांकुड़ा ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ताराशंकर रॉय ने बीजेपी वर्कर्स को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “जो लोग बीजेपी को भड़का रहे हैं, वे चुनाव के बाद समझ जाएंगे…अगर आप बीजेपी का नाम लेंगे तो वे समझ जाएंगे…”.
उन्होंनेे कहा कि अगर आप उत्तर प्रदेश और बिहार जाएंगे, तो आपके साथ मारपीट होगी और आप इन बंगालियों के पास वोट मांगने कैसे आते हैं? आपको शर्म आनी चाहिए. बंगाल के लोग बीजेपी को बिल्कुल वोट नहीं देंगे. हम देखेंगे कि भविष्य में बीजेपी को वोट देने वालों का क्या होता है.
तृणमूल के हमले के जवाब में बीजेपी ने चेतावनी दी है. बांकुड़ा के बीजेपी के विधायक नीलाद्री शेखर दाना ने कहा, तृणमूल डरी हुई है. अगर बीजेपी ने अपनी राजनीति पर उतरी तो तृणमूल का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved