img-fluid

शाहरुख खान के एब्स और टोन्ड बॉडी को देख बेटी सुहाना ने किया ये कमेंट

March 27, 2022

नई दिल्ली। शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (film pathan) से एक्टर का लुक (Look) सामने आ चुका है. एब्स और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट (flaunt abs and toned body) करते शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की यह फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बाद उनकी बेटी सुहाना खान(Suhana Khan) ने भी इस फोटो को शेयर कर उनकी उम्र और फिटनेस पर कमेंट किया है.



सुहाना ने पठान के लुक को शेयर कर लिखा- ‘uhhhh…मेरे डैड 56 के हैं…और हमें बहानों की इजाजत नहीं है.#pathan’. सुहाना ने इस कैप्शन के जरिए अपने 56 वर्षीय डैड की फिटनेस को कॉम्प्लीमेंट किया है. फोटो में शाहरुख के एब्स और उनका माचो लुक, उनकी उम्र को झुठलाता नजर आ रहा है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी उम्र बताते हुए कहा है क‍ि वे शाहरुख जितने फिट नहीं हैं.
एक यूजर ने लिखा- ‘मैं 53 साल का हूं. तो मेरे पास अब महज 3 साल हैं अच्छा दिखने के लिए.’ दूसरे ने लिखा- ‘मैं 25 का हूं और मैं अपने अंगूठों को भी छू नहीं पाता हूं.’ एक और यूजर ने चौंकते हुए लिखा- ’56 साल? मेरा दिल इसके लिए इतना मजबूत नहीं है.’. वैसे शाहरुख की फिटनेस देख लगता ही नहीं कि वे 50 से ज्यादा उम्र के होंगे.
सुहाना के अलावा गौरी खान ने भी अपने पति शाहरुख का यह पठान लुक शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘पठान वाइब अच्छी लग रही है.’ शाहरुख द्वारा शेयर इस फोटो पर अब तक 20 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. इस नंबर से समझ सकते हैं लोगों को शाहरुख को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.
शाहरुख लंबे समय बाद फिल्म पठान से इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम साथ हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.

Share:

  • स्‍वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद प्याज, गर्मियों में देता है गजब के फायदे

    Sun Mar 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । प्याज (Onion) न सिर्फ खाने का स्वाद (Taste) बढ़ाता है बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद (beneficial to health) होता है. लगभग हर भारतीय घरों में हर दिन प्याज का इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता है. वहीं प्याज को सलाद (Salad) के रूप में भी खूब पसंद किया जाता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved