
भोपाल। ऐशबाग इलाके में स्थित बरखेड़ी फाटक के पास बने एक टपरे में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसके मुह से फैन निकल रहा था। बॉउी के पास खून के निशान मिले हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एएसआई योगेंद्र सिंह यादव के अनुसार अनवर खान पुत्र सलीम खान (40)बरखेड़ी में रहता था। वह नशे का आदि था। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था और उसकी देख रेख के लिए कोई नहीं था। लगातार लेटे रहने के कारण उसकी पीठ में घाव हो गए थे। इससे उसके जिस्म में खून के निशान मिले। भूखे प्यासे रहने के कारण उसने कुछ संदिग्ध वस्तू खाई जिससे उसके मुह से फेन निकला है। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एएसआई कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved