img-fluid

MP में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, महिला के साथ रातभर किया गैंगरेप, फिर…

October 01, 2023

अशोकनगर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) में एक महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला (Sensational case of gangrape) सामने आया है. जहां महिला को कार में किडनैप (Kidnapped in car) कर उसके साथ 4 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और बेहोशी की हालत (unconsciousness) में उसे खेत में फेंक कर भाग गए. 100 डायल की सूचना पर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाडोरा (Primary Health Center Shadora) लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

इस सनसनीखेज का घटना का पता तब चला जब करीब सुबह 9 बजे कुछ ग्रामीण खेत के पास पहुंचे. वहां देखा कि एक महिला बेसुध हालत में है और उसके शरीर पर कुछ ही कपड़े है. महिला से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसके गांव के ही कुछ लोगों ने उसका रेप किया है. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अशोकनगर एसडीओपी विवेक शर्मा साडोरा पहुंचे हैं और महिला से घटना की जानकारी प्राप्त की है. महिला के मुताबिक आरोपियों ने रातभर में करीब पांच-छह बार उसके साथ दुष्कर्म किया इससे वह बेहोश हो गई.


महिला ने बताया है कि वह मुहासा गांव की रहने वाली है व ईसागढ़ के पास भहेरिया स्थित आनंदपुर ट्रस्ट की अस्पताल में उपचार के लिए आई थी. वहीं से एक पुलिया के पास से चार लोगों ने इसका अपहरण किया और रात भर उसके साथ बुरा कृत्य किया साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उसे किसी हथियार से जख्मी भी किया है. महिला ने आरोपियों के नाम शैलेंद्र लोधी, देवेंद्र लोधी, मन्ना लोधी बताया है. बाकी एक आरोपी का नाम वो जानती नहीं है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कुछ ही दिन में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस काफी हमलावर है. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी जगह-जगह घूमकर महिला आरक्षण का सपना दिखा रहे हैं, और वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. असलियत ये है कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में होते हैं, जहां हर दिन बलात्कार की आठ घटनाएं होती हैं. मोदी जी और उनके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को चुनाव प्रचार से फ़ुर्सत मिले तो वे शायद मध्यप्रदेश की महिलाओं की चीख़ें सुन पाएंगे.’

Share:

  • 1 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Sun Oct 1 , 2023
    1. Presidential Election: मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने गए मोहम्मद मुइज मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में विपक्षी उम्मीदवार मोहम्मद मुइज (Opposition candidate Mohammad Muiz) ने जीत हासिल की है। प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) (Progressive Party of Maldives – PPM) के उम्मीदवार मुइज ने भारत समर्थक मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (President […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved