• img-fluid

    1 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 01, 2023

    1. Presidential Election: मालदीव के नए राष्ट्रपति चुने गए मोहम्मद मुइज

    मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में विपक्षी उम्मीदवार मोहम्मद मुइज (Opposition candidate Mohammad Muiz) ने जीत हासिल की है। प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) (Progressive Party of Maldives – PPM) के उम्मीदवार मुइज ने भारत समर्थक मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (President Ibrahim Mohammed Solih) को हराया। मुइज वर्तमान में देश की राजधानी माले शहर के मेयर हैं। उन्हें चीन का समर्थक माना जाता है। उनका चीन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सभी 586 मतपेटियों के परिणामों के मिलान के बाद मुइज को 53 फीसदी मत मिले हैं। जबकि मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 46 फीसदी मत मिले हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मुइज के बीच था। यह चुनाव एक तरह से जनमत संग्रह था कि मालदीव के लोग भारत और चीन में से किसे ज्यादा करीब रखना चाहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को दूसरी बार मतदान हुआ था। आठ सितंबर को हुए मतदान में किसी को भी 50 फीसदी मत नहीं मिले थे।

     

    2. मणिपुर बीजेपी यूनिट ने जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी, राज्‍य में हिंसा के लिए अपनी ही सरकार को ठहराया जिम्‍मेदार

    मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा (violence) के बीच बीजेपी (BJP) की प्रदेश इकाई ने अपने ही राज्य सरकार को इस मामले में दोषी ठहराया है. मणिपुर बीजेपी प्रदेश यूनिट (Manipur BJP State Unit) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है कि राज्य की जातीय हिंसा पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार विफल रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी गई इस चिट्ठी में राज्य की पार्टी प्रमुख ए सारदा देवी के नेतृत्व में 8 नेताओं ने अपनी सरकार पर ये आरोप लगाया है. इतना ही नहीं नेताओं ने पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की मांग भी की है. बीजेपी मणिपुर यूनिट ने बताया कि मौजूदा अशांति 3 मई 2023 से शुरू हुई थी जिसे लगभग चार महीने हो चुके हैं. इस अवधि के दौरान विशेष रूप से आम जनता को अपने दैनिक जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

     

    3. MP Election: भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, सर्वे ने बढ़ाई दोनों दलों की चिंता

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए जनादेश के आने में सिर्फ कुछ ही महीनें रह गए हैं। ऐसे में एक तरह बीजेपी नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार (BJP led Shivraj Singh Chauhan government) लगातार घोषणाएं कर वोटर्स को रिझाने में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस (Congress) भी लगातार सरकार बनने के बाद कई योजनाएं लागू करने का ऐलान कर रही है। ऐसे में प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला जनता को करना है। लेकिन इसके बावजूद विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। चुनावी बिगुल बजते ही अलग-अलग एजेंसियों के ओपिनियन पोल (Opinion poll) आने लगे है। हाल ही में पीईएसीएस मीडिया-न्यूज़ 24 सर्वे (Election Survey) सामने आए हैं। सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी को जहां 115 से 122 सीटों के मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 105 से 115 सीटें आ सकती हैं।

     


     

    4. 1 October: क्रेडिट-डेबिट से लेकर हवाई ईंधन के दाम तक बदल गए ये 7 वित्तीय नियम

    आज से अक्टूबर के महीने की शुरुआत (beginning month of October) होने जा रही है. नए महीने की शुरुआत के साथ ही आज से कई वित्तीय रूल्स में बदलाव (Financial Rules Changed) हो गया है जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. इसमें क्रेडिट, डेबिट रूल्स (credit and debit rules) से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinders) के दाम, टीसीएस रूल्स (TCS Rules) आदि जैसे कई बदलाव शामिल है। जानते हैं 1 अक्टूबर, 2023 से कौन से वित्तीय रूल्स बदल गए हैं। नए महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों को झटका मिला है. तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर को 209 रुपये तक महंगा कर दिया है. राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर अब 209 रुपये महंगा होकर 1731.50 रुपये बिकेगा. चेन्नई में 1,695 रुपये, मुंबई में 1,684 रुपये और कोलकाता में 1636.00 रुपये में कमर्शियल गैस सिलेंडर बिक रहा है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन में बढ़ोतरी की है. राजधानी दिल्ली में एटीएफ 5.50 फीसदी तक महंगा होकर 1,18,199.17 रुपये प्रति किलोलीटर तक बिक रहा है. इस फैसले के बाद त्योहारी सीजन से पहले आम लोगों महंगे हवाई किराया का झटका मिल सकता है।

     

    5. Good News: जम्मू-कश्मीर के सभी 6650 गांवों को ODF+ मॉडल किया घोषित

    जम्मू कश्मीर (J&K) से अच्छी खबर यह है कि यहां सभी 285 ब्लॉक के 6650 गांवों को ओडीएफ-प्लस घोषित कर दिया गया है। ओडीएफ-प्लस गांव ऐसा गांव होता है जिसे अपनी खुले में शौच मुक्त (ODF) स्थिति को बरकरार होता है और यहां हर घर में शौचालय होते हैं। अधिकारियों ने शनिवार कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह एक बड़ी उपलब्धि है। एक अधिकारी ने कहा, “यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह प्रत्येक गांव में गंदे पानी और कचरे का खात्मा करेगा और एक बेहतर माहौल बनाएगा।” प्रत्येक ब्लॉक में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयाँ (PWMU) स्थापित की जा रही हैं, जिनमें से कुछ पूरा होने के अंतिम चरण में हैं। साफ सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है और हर इलाके में सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। यह भारत सरकार की एक बेहतरीन योजना है जिसके तहत कई राज्यों में गांवों को ओडीएफ घोषित किया जाएगा। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश ने 20 जिलों के 285 ब्लॉकों में अपने सभी 6,650 गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस मॉडल घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह उपलब्धि नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी के प्रयासों को दिखाती है।

     

    6. MP Election: प्रदेश में इस बार भी एक ही चरण में होंगे चुनाव, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता

    मध्य प्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) की तैयारी पूरी हो गई है। राजनीतिक दलों भी पूरी तैयारी से सत्ता हासिल करने के लिए जुट गए हैं। चुनावी प्रचार के साथ प्रत्याशियों का एलान भी शुरू कर दिया है। अब प्रदेश में आचार संहिता की तारीखों को लेकर लोग कयास लगाने लगे हैं। पिछले चुनावों पर नजर डालें तो इस बार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है और इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। चुनाव आयोग की टीम सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश का दौर कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की टीम तीन अक्टूबर को तेलंगाना का तीन दिवसीय अंतिम दौरा करने वाली है। इसके बाद आयोग कभी भी चुनाव की तारीख का एलान कर सकती है। 2018 में मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था। वहीं, 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे। वहीं, 2013 में चार अक्टूबर, 2008 में 14 अक्टूबर और 2003 में 12 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था।

     


     

    7. ‘देश स्वच्छता पर दे रहा ध्यान’, PM मोदी ने शेयर किया श्रमदान का Video

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर आज पूरे देशभर में स्वच्छांजलि कार्यक्रम (cleanliness program) के तहत लोगों ने श्रमदान किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं और आम लोगों ने जगह-जगह साफ-सफाई की. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में अपने श्रमदान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयनपुरिया भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर श्रमदान का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की अपील पर नेताओं से लेकर छात्रों तक, सभी क्षेत्रों के लोगों ने रविवार को एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9.20 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी.

     

    8. G20 के बाद अब P20 के आयोजन में जुटा भारत, दुनिया देखेगी देश की नई संसद

    जी20 की शानदार सफलता (Great success of G20) के बाद अब दिल्ली में P20 यानी पार्लियामेंट-20 की तैयारी (Preparation for Parliament-20) हो रही है. 12-14 अक्टूबर तक होने वाले इस सम्मेलन में जी20 समिट में भाग लेने वाले सभी देशों की संसद के अध्यक्ष और उनके साथ आए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे. यह कार्यक्रम देश की नई संसद भवन में होगा. P-20 सम्मेलन के जरिए पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र के नए मंदिर से भी रूबरू होगी. वन अर्थ, वन फैमिली एवं वन फ्यूचर के लक्ष्यों के साथ P20 सम्मेलन के दौरान भारत अपने सदियों पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखने वाला है. P20 समिट का मुख्य कार्यक्रम 13-14 अक्टूबर है लेकिन सम्मेलन की शुरूआत 12 अक्टूबर से होगी. पहले दिन पार्लियामेंटरी फोरम ऑन लाइफ के थीम पर कई इवेंट होंगे. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सम्मेलन में कुल चार सत्र रखे गए हैं. पहला सत्र “Agenda 2030 for SDGs: Showcasing Achievements, Accelerating Progress” के नाम से है. यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित है.

     


     

    9. PM मोदी कल करेंगे राजस्थान और एमपी का दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार (2 अक्टूबर) को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी राजस्थान में लगभग 7,000 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएमओ ने कहा, “राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे, जिसे 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. प्रधानमंत्री आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. यह संयंत्र प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडर वितरित करेगा. इससे कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन कटौती करने में मदद मिलेगी.

     

    10. दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर से जुटे शिक्षक-कर्मचारी, जानिए क्या है मांग

    दिल्ली में स्थित रामलीला ग्राउंड (Ramlila Ground located in Delhi) से रविवार को एक बार फिर पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) बहाली के लिए आवाज गूंजी. दिल्ली की सड़कों पर, NMOPS/ATEWA की टोपी पहने शिक्षक और कर्मचारियों (teachers and staff) की भारी भीड़ ग्राउंड में जुटी. यहां नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले रविवार को पेंशन शंखनाद महारैली (Pension Shankhnaad Maharally) में आयोजित की गई थी. पेंशन शंखनाद रैली को संबोधित करने के लिए तैयार हुए मंच पर ‘सीएपीएफ’ जवान ड्यूटी पर थे. कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों के लाखों शिक्षक कर्मचारियों ने NPS निजीकरण भारत छोड़ो, पुरानी पेंशन बहाल करो, NMOPS जिंदाबाद, अटेवा जिंदाबाद के नारे लगाए. अलग राज्यों के कर्मचारियों ने अपने-अपने अंदाज में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. इस दौरान ‘जो OPS बहाल करेगा. वही देश पर राज करेगा’ करेगा. आंदोलनकर्ता ये नारे लिखे टी-शर्ट पहन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे.

    Share:

    मध्य प्रदेश में भी मजबूती से चुनाव लड़ेगी AAP

    Sun Oct 1 , 2023
    भोपाल। कांग्रेस ,भाजपा के कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं लड़ेगी। यह पूरी तरह से अफवाह है इस तरीके की अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ पार्टी की लीगल टीम सख्त से सख्त कानूनी एक्शन लेगी। पंजाब में जब से भगवंत मान जी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved