
नई दिल्ली। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों (Coronavirus) का असर आज बाजार पर देखने को मिल रहा है। आज दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंक फिसल गया है, लेकिन दिन के आखिरी कारोबार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है। आज के ट्रेड के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 870.51 अंकों की गिरावट के साथ 49,159.32 के लेवल के पर क्लोज हुआ है।
इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty 50) 229.55 अंक यानी 1.54 फीसदी टूटकर 14,637.80 के लेवल पर बंद हुआ है। कोरोना वायरस ने बाजार का सेंटीमेंट बिगाड़ दिया है। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इसके अलावा 25 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं। आज HCL Tech 3 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहा है। इसके अलावा TCS, Infosys, Bharti Airtel और टेक महिंद्रा के शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली है।
बिकवाली वाले शेयर्स
इसके अलावा बिकवाली वाले शेयर्स की लिस्ट में 25 शेयर्स थे। आज के कारोबार के बाद बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, ONGC, NTPC, Dr Reddy, Reliance, HDFC Bank, LT, ITC, ICICI Bank, Bajaj Auto, SBI, Titan और HUL के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार बाद हेल्थकेयर, आईटी, मेटल और टेक सेक्टर्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसके अलावा ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू सेक्टर गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं।
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
>> स्मॉलकैप इंडेक्स 226.70 अंकों की गिरावट के साथ 20844.99 के लेवल पर बंद हुआ है।
>> मिडकैप इंडेक्स 232.54 अंकों की गिरावट के साथ 20283.86 के लेवल पर क्लोज हुआ।
>> CNX Midcap इंडेक्स 319.20 अंक फिसलकर 23798.60 के लेवल पर बंद हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved