बड़ी खबर व्‍यापार

हरे निशान में खुला शेयर बाजार

मुंबई । शेयर मार्केट में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 390.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,124.94 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 105.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,258.75 के भाव पर खुला है.

आज शुरुआती कारोबार में हेवेल्स इंडिया, रिलायंस, इंफो एज, इंटरग्लोब एविएशन, माइंडट्री, वेदांता, ग्लेनमार्क, विप्रो, भारत इलेक्ट्रिक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, इंफोसिस, आरबीएल बैंक, अशोक लीलेंड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बोस, वोल्टास, सीमेंस, मदरसनसुमी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अमारा राजा बैट्री, सन फार्मा, अडानी इंटरप्राइजेज, बर्जर पेंट्स और टोरेंट फार्मा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं, वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनटीपीसी, अपोलो हास्पिटल, भारत फोर्ज, सेल, पेट्रोनेट एलएनजी, एसीसी, टीसीएस, पीएनबी, ओएनजीसी, टीसीएस और अपोलो हास्पिटल में कमजोरी में कारोबार दर्ज हो रहा है.

उल्‍लेखनीय है कि बीते दिवस मंगलवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 300.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,734.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 96.90 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,153.65 के स्तर पर बंद हुआ था.

Share:

Next Post

भिवंडी हादसे में मृतकों की संख्या 33 पर पहुंची

Wed Sep 23 , 2020
ठाणे । महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक बहु-मंजिली इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 33 हो गयी। अधिकारियों ने आज बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार 33 मृतकों में से दो वर्ष […]