img-fluid

स्वच्छता के बाद अब सेवन स्टार रेटिंग सर्वे टीम आएगी

May 16, 2022

इंदौर। पिछले दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण निपटा, जिसके लिए निगम का पूरा अमला रात-दिन भिड़ा रहा। अब सेवन स्टार रेटिंग सर्वे के लिए टीम इंदौर आएगी, जिसके चलते निगम ने उसकी भी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों इससे संबंधित जानकारी सर्वेक्षण पोर्टल पर अपलोड भी कर दी गई। छठवीं बार जहां निगम स्वच्छता में नम्बर वन की दौड़ में आगे है, तो इस बार उम्मीद है कि सेवन स्टार रेटिंग भी हासिल हो जाएगी। सफाई मित्रों को प्रशिक्षण, बैकलेन के सौंदर्यीकरण, सडक़, फुटपाथ की सफाई-धुलाई, 6 तरह के कचरे का अलग-अलग एकत्रीकरण सहित निगम ने कई नए काम भी विगत एक वर्ष में शुरू किए हैं। वॉटर प्लस के एक हजार अंक निगम को मिल चुके हैं। अब सेवन स्टार के 1250 अंक मिलना शेष हैं।


स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र सरकार हर साल कुछ नए मापदंड भी तय करती है। विगत 5 सालों से स्वच्छता में तो निगम नम्बर वन आ रहा है और वॉटर प्लस-प्लस में भी उसने श्रेष्ठता साबित की। अब सेवन स्टार रेटिंग के लिए वह दौड़ में आगे है। स्वच्छता मिशन में कुल साढ़े 7 हजार अंकों में से 3 हजार अंक सर्विस लेवल प्रोसेस के और 1250 अंक सिटीजन वाइस यानी नागरिकों द्वारा दिए जाने वाले अंक से और 2250 प्रमाणीकरण के जरिए हासिल होते हैं। पिछले दिनों स्वच्छता का सर्वे सम्पन्न हुआ, जिसमें निगम छठवीं बार नम्बर वन में आगे है।

अब सेवन स्टार रेटिंग के लिए इंदौर जल्द ही टीम आएगी। पिछले दो सालों से निगम को फाइव स्टार रेटिंग हासिल हो रही है, लिहाजा पूरे प्रयास हैं कि इस बार सेवन स्टार रेटिंग हासिल हो जाए। ये सर्वे टीम आज-कल में ही इंदौर पहुंच सकती है। लिहाजा कल ही आयुक्त ने पूरे निगम अमले को सतर्क भी कर दिया और एनजीओ की भी बैठक बुलाई। अभी पिछले 2 5 मार्च तक निगम ने सेवन स्टार रेटिंग के लिए पोर्टल पर सभी तरह का डाटा भी अपलोड कर दिया था।

Share:

  • 'भूल भूलैया 2' के प्रमोशन के बीच कियारा को याद आए सुशांत सिंह, हुईं इमोशनल

    Mon May 16 , 2022
    मुंबई: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने साल 2016 में आई फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushat Singh Rajput) के अपॉजिट थीं. कियारा इन दिनों फिल्म भूल भूलैया 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वह लीड रोल निभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved