
श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Venkateshwara Swamy Temple) में शनिवार को भारी भीड़ के दौरान भगदड़ (Stampede) मच गई. इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं (Devotees) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल (Injured) हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर में विशेष पूजा के लिए हजारों लोग जुटे थे.
भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और धक्का-मुक्की के बीच कई लोग जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी हालात संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन भगदड़ इतनी तेज थी कि कई लोगों को बचाया नहीं जा सका. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved