• img-fluid

    चीन में जोरदार धमाके के साथ फटी सीवेज पाइप, राहगीर पर होने लगी पॉटी की बारिश

  • September 30, 2024

    बीजिंग। सुनामी (Tsunami) आने के बारे में तो आप सभी सुना होगा। लेकिन चीन (China) में लोगों को पू-नामी का सामना करना पड़ा। जीहां, यह उस वक्त हुआ जब एक सीवेज पाइप (sewage pipe burst) फट गई और मलबा लोगों के ऊपर गिरने लगा। पाइप फटने से करीब 33 फीट ऊंचाई तक इसका गुबार उठा और राह चलते गाड़ियों और लोगों (Cars and people) के चेहरों पर पॉटी की बारिश होने लगी। यह सीवेज पाइप (sewage pipe) अभी हाल ही में डाली गई थी। यह घटना 24 सितंबर को सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जहां पर पाइप फटी है वह सड़क अभी निर्माणाधीन है। इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है।


    एक्स पर की गई एक ऐसी ही पोस्ट में घटना के बारे में लिखा गया है। सीवेज पाइप फटी और हर तरफ इंसान की पॉटी की जैसे बारिश होने लगी। सड़क पर, कारों पर और लोगों पर गंदगी गिर रही थी। इस पोस्ट के मुताबिक यह बेहद डरावना और उससे भी ज्रूादा घिन पैदा करने वाला था। बताया जा रहा है कि सीवेज पाइप इंजीनियरों द्वारा प्रेशर टेस्ट के दौरान फट गई थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि धमाके के चलते कोई घायल नहीं हुआ है। जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसके बाद साफ-सफाई शुरू की गई।

    घटना से प्रभावित राहगीर काफी ज्यादा परेशान नजर आए। ऐसे ही एक शख्स ने कहाकि मैं तो जैसे पॉटी से नहा उठा। मेरी कार बिल्कुल पीली पड़ गई है। यह बर्बाद हो चुकी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने जहां इससे प्रभावित होने वालों के प्रति संवेदना जताई वहीं, कुछ अन्य ने सुविधाओं को लेकर सवाल भी उठाया।

    कुछ लोगों ने इस पर राजनीतिक टिप्पणी भी की। एक अन्य यूजर ने चिंता जताते हुए कहाकि इस तरह से गंदगी की बारिश लोगों के लिए गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है। इसमें खतरनाक किस्म के बैक्टीरिया और विषाणु हो सकते हैं जो इंसानी जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : आखिरी चरण का चुनाव प्रचार थमा, 40 सीटों पर कल होगा मतदान

    Mon Sep 30 , 2024
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव ( Assembly elections) के तीसरे और आखिरी चरण (last phase) के लिए प्रचार रविवार शाम थम गया। इस चरण में सात जिलों की 40 सीटों (40 seats) के लिए 1 अक्तूबर को मतदान (voting) होगा। अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त किए जाने के बाद हो रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved