img-fluid

IAS के घर पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक हालत में मिलीं महिलाएं

January 05, 2026

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक IAS अधिकारी के घर (House) पर रात (Night) में जब छापा (Raid) पड़ा तो महिलाएं (Women) और पुरुष (Men) आपत्तिजनक हालात (Compromising Circumstances) में मिले। इन सभी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। जांच में पता लगा है कि घर के अंदर सेक्स रैकेट (Sex Racket) चल रहा था।

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि जांच में ये पता लगा है कि घर IAS अधिकारी का जरूर था लेकिन उन्होंने इस घर को 15 हजार रुपए मासिक पर किराए पर उठा रखा था। जिस शख्स ने घर को किराए पर लिया था, वही इस घर में सेक्स रैकेट चला रहा था।


  • प्रयागराज के कीट गंज इलाके के खालासी लाइन मुहल्ले मे सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस क़ो इसकी शिकायत मिली तो ACP राजीव यादव ने गोपनीय जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद कीट गंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह नें फोर्स के साथ मकान नंबर 514 में रेड की। रेड में 4 महिलाएं और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस की रेड से सभी लोग इधर उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं छोड़ा और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

    सेक्स रैकेट के इस धंधे का मास्टर माइंड दरियाबाद में रहने वाला सर्वेश द्विवेदी है। इसी शख्स ने कीट गंज में घर किराये पर लिया था और इसी घर में 4 महिलाओं से अनैतिक कार्य करा रहा था। पकड़ी गई एक महिला प्रयागराज की है, दूसरी महिला वाराणसी की है, तीसरी महिला साउथ की है, जबकि चौथी महिला पश्चिम बंगाल की है।पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ में ये पता चला कि सर्वेश ही उनसे ये काम कराता था।

    Share:

  • PM मोदी की निगरानी में चल रहे हैं जम्मू-कश्मीर के ₹1.12 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स

    Mon Jan 5 , 2026
    नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्य सचिव अटल डुल्लू (Atal Dulloo) ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर (World Class Infrastructure) डेवलप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ‘प्रगति’ के तहत केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश के समन्वय से बड़े प्रोजेक्ट्स का तेजी से कार्यान्वयन हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved