img-fluid

अमिताभ बच्चन, आमिर, सलमान को पछाड़ शाहरुख खान बने नंबर 1

October 01, 2025

मुंबई। आईएमडीबी (IMDB) ने सबसे सफल स्टार की लिस्ट जारी की है और इस बार किंग खान यानी शाहरुख ने बाजी मार ली है। उन्होंने कई एक्टर्स को पछाड़ा है जिसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, सलमान खान (Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Salman Khan) तक शामिल हैं।

शाहरुख खान
आईएमडीबी ने इंडिया के मोस्ट प्रोलिफिक स्टार यानी भारत के सबसे सफल सितारे की लिस्ट जारी की है। दरअसल, मंगलवार को आईएमडीबी ने रिपोर्ट जारी की है जिसका टाइटल है भारतीय सिनेमा के 25 साल। यह जनवरी 2000 और अगस्त 2025 के बीच हर साल रिलीज होने वाली टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों पर आधारित है जिनका कलेक्टिवली 9.1 मिलियन यूजर रेटिंग है वर्ल्डवाइड में।



शाहरुख का दबदबा
इस लिस्ट के मुताबिक शाहरुख ने 2000 के शुरू में अपना दबदबा बनाया हुआ था और साल 2000-2024 के बीच वह लगभग 25 फिल्मों में काम कर चुके थे।

2024 के हर हफ्ते टॉप 10 में शामिल थे।
उनका स्टारडम इतना जबरदस्त है कि जिस साल उनकी फिल्में रिलीज भी नहीं हईं तब भी वह आईएमडीबी के पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज लिस्ट में शामिल थे और 2024 के हर हफ्ते टॉप 10 में शामिल थे।
शाहरुख के बाद इस लिस्ट में आमिर खान और ऋतिक रोशन हैं। दोनों दूसरे पोजिशन पर हैं 11 फिल्मों के साथ।

दीपिका तीसरे नंबर पर
दीपिका पादुकोण 10 फिल्मों के साथ तीसरे नंबर पर।

अजय देवगन
इसके बाद आते हैं अजय देवगन जिनकी 7 फिल्में हैं लिस्ट में।

इसके बाद ये स्टार्स
इसके बाद अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी 6 फिल्मों के साथ आते हैं।

रणबीर-अभिषेक समेंत बाकी सेलेब्स

रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार 5 फिल्मों के साथ आते हैं।

4 फिल्मों के साथ ये सेलेब्स

इसके बाद 4 फिल्मों के साथ आते हैं रश्मिका मंदाना, कमल हासन, प्रभास, राजकुमार राव, विजय सेतुपति, श्रद्धा कपूर, रणवीर सिंह, काजोल, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, तबू, अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा।

Share:

  • झारखंड के 734 करोड़ जीएसटी घोटाले में ED का बड़ा ऐक्शन, 15 करोड़ की संपत्ति की जब्‍त

    Wed Oct 1 , 2025
    रांची । झारखंड जीएसटी घोटाले (Jharkhand GST scam) में ईडी (ED) ने बड़ा ऐक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े जीएसटी फर्जीवाड़ा सिंडिकेट (GST fraud syndicate) के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए कोलकाता और हावड़ा में 15.41 करोड़ की 10 अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं। धन शोधन निवारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved