बड़ी खबर

शाहीन बाग : SC ने खारिज की पुनर्विचार याचिका, कहा- धरना कहीं भी कभी नहीं किया जा सकता

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। सर्वोच्च अदालत (Supreme court) ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में दिए शाहीन बाग फैसले को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की धरना प्रदर्शन लोग अपनी मर्जी से और किसी भी जगह नहीं कर सकते। धरना प्रदर्शन लोकतंत्र (Democracy) का हिस्सा है लेकिन उसकी एक सीमा है।

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि धरना प्रदर्शन के लिए जगह चिन्हित होनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति या समूह इससे बाहर धरना प्रदर्शन करता है तो नियम के मुताबिक उन्हें हटाने का अधिकार पुलिस के पास है। धरना प्रदर्शन से आम लोगों पर कोई असर नहीं होना चाहिए। धरने के लिए सार्वजनिक स्थान पर कब्जा नहीं किया जा सकता।


इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के सी।ए।ए प्रोटेस्ट (CAA Protest) को गैर कानूनी बताया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार करने के लिए चुनौती दी गाई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। तीन न्यायाधीशों एस के कॉल, अनिरुद्ध बोस और कृष्ण मुरारी की बेंच ने याचिका खारिज की है।

साल 2019 में शाहीन बाग दिल्ली में सीएए के विरोध के केंद्र के रूप में सामने आया था। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नागरिकता कानून का विरोध किया था। कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के बाद प्रदर्शन बाग में खत्म हुआ था। प्रदर्शन में मौजूद लौग और आलोचक इस कानून को ‘मुस्लिम विरोधी’ बता रहे थे।


खास बात है कि प्रदर्शनों के चलते दिल्ली का यातायात काफी प्रभावित हुआ था। बीते अक्टूबर में कोर्ट में दिल्ली के रहवासी अमित साहनी ने एक जनहित याचिका दायर की थी। इस पर अदालत ने फैसला दिया था ‘हमें यह साफ करना होगा कि आम रास्ते और सार्वजनिक जगहों पर इस तरह से और वह भी अनिश्चितकाल के लिए कब्जा नहीं किया जा सकता है। लोकतंत्र और असंतोष रहते हैं, लेकिन असंतोष का प्रदर्शत तय जगह पर होना चाहिए।’

Share:

Next Post

साहब न तो हम पीडि़तों को भूखंड मिले और न दोषी भूमाफिया जेल गए

Sat Feb 13 , 2021
आधी रात को अयोध्यापुरी-पुष्प विहार रहवासी संघ ने लगाई गुहार… सबको मिलेगा न्याय… बोले शिवराज इंदौर। विधायकों की पाठशाला उज्जैन में चल रही है, जिसमें शामिल होने आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। वहीं कल भी वे रात को जब उज्जैन से लौटे तो रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद रेसीडेंसी […]