
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शहनाज अक्सर अपनी नई तस्वीरों और वीडियो से तहलका मचाती हैं। अब शहनाज गिल का एक पंजाबी सॉन्ग भी खूब धमाल मचा रहा है। शहनाज गिल के इस गाने का नाम ‘कह गई सॉरी’ (Keh Gayi Sorry)। शहनाज का यह गाना इसी साल रिलीज हुआ था। शहनाज गिल के पंजाबी सॉन्ग ‘कह गई सॉरी’को अभी तक 2 करोड़ 26 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को जस्सी गिल (Jassie Gill) यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इस गाने को जस्सी गिल ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। निरमान ने गाने के बोल लिखे हैं, जबकि एवी सरा का इसमें म्यूजिक है। बता दें कि यह गाना ब्रेकअप गाना है जिसमें ‘कह गई सॉरी’ गाने के शुरुवात में शहनाज जस्सी के साथ ब्रेकअप कर लेती है।
सोशल मीडिया पर शहनाज के फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बर्थडे पर भी शहनाज गिल ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सिद्धार्थ शुक्ला को अपने अंदाज़ में विश करती दिखी थीं। शहनाज और सिद्धार्थ का वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहा। शहनाज गिल यूं तो काफी लंबे समय से पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। लेकिन जब से वो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी हैं, तब से उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है। बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती को भी पसंद किया गया था। सिद्धार्थ और शहनाज ने दो म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है, जिसे काफी पसंद किया गया। शहनाज गिल अपने लुक पर भी लगातार काम कर रही हैं। जिसे शहनाज के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved