• img-fluid

    बेटे के ब्रांड का प्रमोशन करते दिखे शाहरुख और सुहाना

  • March 10, 2024

    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड किंग शाहरुख (bollywood king shahrukh) ने पूरी दुनिया में अपने नाम का सिक्का जमाया है। शाहरुख (SRK) की अगली पीढ़ी यानी उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी अब मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं। सुहाना ने बॉलीवुड में फिल्म `द आर्चीज’ (The Archies) से डेब्यू किया था, जो कुछ महीने पहले रिलीज हुई थी। अब शाहरुख-सुहाना बाप-बेटी की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन एक साथ आई है।



    शाहरुख के बेटे आर्यन खान का कपड़ों का एक ब्रांड है ”डायवोल्क्स”। इस ब्रांड के विज्ञापन के लिए पिता शाहरुख और बहन सुहाना साथ आए हैं। नए विज्ञापन में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं। शाहरुख-सुहाना के फैंस उन्हें पहली बार स्क्रीन पर एक साथ देखकर काफी खुश हुए। शाहरुख-सुहाना की सबसे ज्यादा ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड को प्रमोट करने के लिए दिखी।

    हाल ही में इस विज्ञापन का टीजर लॉन्च किया गया। शाहरुख की दिलकश परफॉर्मेंस और सुहाना की ग्लैमरस एंट्री ने इस ऐड को जबरदस्त हिट बना दिया। सुहाना और शाहरुख खान को पहली बार एक साथ देखने के बाद प्रशंसकों ने उन पर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी। आर्यन का क्लोदिंग ब्रांड ”डायवोल्क्स” काफी लोकप्रिय है और यह ब्रांड 17 मार्च को दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।

    Share:

    MP: सांसद सतनाम संधु ने पीरबाबा दरगाह पर चढ़ाई चादर, भाजपा के 400 पार लक्ष्य को लेकर मांगी दुआ

    Sun Mar 10 , 2024
    कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में पंजाब के राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधु (Rajya Sabha MP Satnam Singh Sandhu) ने हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती की दरगाह में पहुंचकर फूलों के साथ चादर चढ़ाई और देश में कौमी एकता की मन्नत मांगी। इस दौरान राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधु के साथ सर्वधर्म के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved