img-fluid

Shahrukh Khan ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल, फैंस के सवालों के दिए जवाब

June 27, 2023

मुंबई (Mumbai)। स्टार एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में शाहरुख (Shahrukh Khan) ने बॉलीवुड में 31 साल पूरे किए हैं। उस मौके पर उनके फैंस उनकी फोटो और वीडियो के जरिये खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस मौके पर शाहरुख ((Shahrukh Khan) ) ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा। इसमें फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे और उन्होंने उनके जवाब दिए।



शाहरुख ने ट्वीट किया- ‘वाह, अभी एहसास हुआ कि दीवाना को रिलीज हुए 31 साल हो गए। सभी को धन्यवाद और क्या हम 31 मिनट के लिए #SRK से पूछ सकते हैं?’ उन्होंने ट्वीट किया। इसके बाद फैंस के सवाल और शाहरुख के जवाबों का सिलसिला शुरू हो गया। एक फैन ने उनसे पूछा, ‘आप 57 साल की उम्र में भी एक्शन स्टंट कैसे करते हैं?’ शाहरुख ने जवाब दिया, ‘बहुत दर्द निवारक दवाइयां लेनी पड़ती हैं भाई।’ एक अन्य ने पूछा, ‘क्या मेरे साथ सिगरेट पीना चाहेंगे?’ शाहरुख ने जवाब दिया कि ‘मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं।’

इस बीच, प्रशंसकों ने शाहरुख को बॉलीवुड में 31 साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रशंसकों के लिए समय निकाल कर और उनके मजेदार सवालों के जवाब देते हुए #AskSRK सत्र आयोजित किया।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Jun 27 , 2023
    27 जून 2023 1. एक पैर है काली धोती जाड़े में हूँ हरदम सोती गर्मी में हूँ छाया देती वर्षा में हूँ हरदम रोती। उत्तर…..छतरी 2. जादू के डंडे का देखो, बिन तेल बिन बाती नाक दबाते तुरन्त रोशनी, सभी ओर फैलाती। उत्तर…..टार्च 3. एक आदमी के पास 20 किलो आटा है तो बताओ वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved