img-fluid

Shalini Passi ने बताया कौन-सा कंटेस्टेंट जीतेगा बिग बॉस का ताज

December 07, 2024

मुंबई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (BB18 ) का सफर लगातार फिनाले की ओर बढ़ रहा है। घर के अंदर अब गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं और इस बीच दर्शकों के दिमाग में लगातार यह सवाल बना हुआ है कि इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी (Trophy and Prize Money) कौन घर ले जाएगा? रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा जैसे खिलाड़ियों के बीच शिल्पा शिरोदकर, चुम दरंग और चाहत पांडे जैसी फीमेल कंटेस्टेंट भी अपना पूरा जोर लगा रही हैं। कयासों के इस सिलसिले में एक ऐसा पोल वायरल हो रहा है जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं।

कौन जीतेगा बिग बॉस का यह सीजन?
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खबरी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अभी तक का सबसे बड़ा सर्वे करने की बात कही। खबरी ने फैंस से पूछा कि उनके मुताबिक किस कंटेस्टेंट को वो इस सीजन का विनर बनते देखना चाहते हैं। खबरी ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि जो विवियन डीसेना को सपोर्ट कर रहे हैं वो पोस्ट को लाइक करें और जो करणवीर मेहरा को सपोर्ट कर रहे हैं वो कमेंट करें। देखते ही देखते इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेट्स की झड़ी लग गई।



जनता के किसके पक्ष में सुनाया फैसला?
लेकिन जो नतीजे आए वो काफी चौंकाने वाले हैं। खबर लिखे जाने तक पोस्ट पर 1 लाख 60 हजार लाइक्स और 1 लाख 60 हजार ही कमेंट आए थे। यानि साफतौर पर देखा जा सकता है कि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच कितना कांटे का मुकाबला है। दोनों खिलाड़ियों के बारे में शुरू से कहा जा रहा है कि ये दोनों गेम को फिनाले तक लेकर जाएंगे और वहां भी इनके बीच काफी जोरदार क्लैश होगा। विवियन डीसेना जहां लाडला नाम से मशहूर हो चुके हैं, तो वहीं करणवीर मेहरा ने अपनी अलग फॉलोइंग बनाई है।

Share:

The Hundred: अपने ही देश के हीग का विरोध करेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स? हो सकता है बड़ा कांड

Sat Dec 7 , 2024
नई दिल्‍ली । इंग्लैंड के क्रिकेटर्स(England cricketers) अपने ही देश के टूर्नामेंट को बॉयकॉट(Boycott the tournament) करने का विचार (Idea)कर रहे हैं. यह बॉयकॉट इंग्लैंड(Boycott England) और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की नो ऑब्जेक्शन पॉलिसी में बदलाव के विरोध में हो सकता है. खिलाड़ियों को किसी लीग में हिस्सा लेने के लिए बोर्ड से एनओसी (No […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved