Uncategorized

पुलिस की बस्ती में शर्मनाक घटना, इंस्पेक्टर का बेटा बना रहा था अधिकारी की बेटी का नहाते हुए वीडियो

इंदौर।  पुलिस (police) की बस्ती में एक इंस्पेक्टर (inspector) के बेटे का गंदा कृत्य सामने आया है। वह एक अन्य पुलिस अधिकारी (police officer) की बेटी (daughter) का नहाते हुए वीडियो (video) बना रहा था। इस मामले में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई भी हुई। हालांकि समझौते के लिए भी थाने पर कई घंटे कवायद हुई, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।


मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की पुलिस लाइन में यह वारदात हुई। वायरलेस विभाग की रेडियो शाखा में पदस्थ इंस्पेक्टर के बेटे अनमोल ने एक पुलिसकर्मी की बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाया। उसे वीडियो बनाते देख पीडि़़ता की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया और हंगामा किया। इसके बाद वहां काफी संख्या में पुलिस (police)  परिवार वाले इकट्ठा हो गए। मामला मल्हारगंज थाने तक पहुंचा, जहां दोनों पक्ष भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की ओर से फरियादी पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज नहीं करवाने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन पीडि़ता रिपोर्ट लिखाने की जिद पर अड़ी रही। बाद में महिला संबंधित अपराध होने के चलते मल्हारगंज पुलिस ने इंस्पेक्टर के बेटे पर कार्रवाई की। हालांकि जिन धाराओं में एफआईआर लिखी गई वह जमानती धाराएं थीं, जिसके चलते इंस्पेक्टर के बेटे को थाने से जमानत मिल गई।


बदनामी के डर से वारदात छुपाने की कोशिश
पीडि़ता और आरोपी के पिता एक ही विभाग में पदस्थ हैं। कल शाम को मल्हारगंज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है, लेकिन घटना का जिक्र डीएसआर में नहीं किया गया। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि पुलिस विभाग की बदनामी ना हो। उधर जब पुलिस की बस्ती में यह कृत्य हो सकता है, फिर शहर में महिलाएं और युवतियां कहां सुरक्षित है।

Share:

Next Post

दिल्ली की बैठक में निर्देश, निजी नहीं, भाजपा कार्यालय पर ही हो चुनाव संबंधित बैठक

Sat Jul 22 , 2023
कई शहरों में होटलों और दूसरे स्थानों पर होने लगी थी बैठक, दिल्ली में हुई विभिन्न राज्यों से आए कार्यालय संचालन समितियों के पदाधिकारियों की बैठक इंदौर। दिल्ली में कल राज्यों के भाजपा कार्यालयों (BJP Offices) के संचालन समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि जो भी गतिविधि हो, वह कार्यालय […]