img-fluid

Share Market : सेंसेक्स 676 अंक फिसला, निफ्टी 15000 के नीचे कर रहा कारोबार

March 15, 2021

नई दिल्ली: इंडियन शेयर मार्केट (Stock Market Today) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 676.41 अंकों की गिरावट के साथ 50,115.67 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 208.50 अंक गिरकर 14,822.45 के लेवल पर है. इसके अलावा बैंक निफ्टी इंडेक्स 655 अंकों लुढ़ककर 34841.10 के लेवल पर है. आज के कारोबार में बैंकिग, आईटी और ऑटो सेक्टर में बड़ी बिकवाली हावी है.


कैसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल : हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है. DOW FUTURES में 110 अंकों का उछाल देखने को मिला है. DOW और S&P 500 शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे. इसके अलावा एशियाई बाजारों में NIKKEI चौथाई पर ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, SGX NIFTY में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है.

BSE के टॉप 30 शेयर्स : BSE के टॉप 30 शेयर्स की बात करें तो आज 28 स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 2 शेयर्स में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज पॉवर ग्रिड और टेक महिंद्रा में हल्की तेजी है.


बिकवाली वाले शेयर्स : इसके अलावा आज सबसे ज्यादा गिरावट डॉ रेड्डी में है. इस कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, SBI, axis Bank, Bajaj Finsv, kotak bank, bajaj fin, Icici Bank, HDFC, reliance, Sun Pharma, Bajaj Auto, ITC, HDFC Bank, NTPC, HCL Tech सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

सेक्टरोयिल इंडेक्स में है बिकवाली : सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी है. ऑटो, टेक पीएसयू, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू और ऑयल एंड गैस लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

Share:

  • Virat Kohli ने नाबाद 73 रन ठोक दिलाई भारत को जीत, तोड़े 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Mon Mar 15 , 2021
    नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत को 165 रनों का लक्ष्य मिला था और इशान किशन-कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक ठोक टीम को जीत दिलाई। कप्तान कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए और उनके साथ इशान किशन ने 56 रनों की पारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved