
वायनाड। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि उन्हें केरल के वायनाड में आयोजित दो दिवसीय ‘लक्ष्य’ लीडरशिप समिट (‘Lakshya’ Leadership Summit) में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं (Senior Congress leaders) के साथ बातचीत का अनुभव बहुत अच्छा लगा। थरूर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया कि इस समिट में उन्होंने कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, केरल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन और अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा समिट में औपचारिक बैठकों के बाहर अनौपचारिक बातचीत करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। पूरे राज्य के सहकर्मियों से मिलने का अवसर भी मिला।
थरूर ने बताया कि समिट केरल विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की ताकत और एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों से नया उत्साह और आत्मविश्वास महसूस कर रही है, लेकिन संतोष का समय नहीं है, और अब कड़ी मेहनत की जरूरत है। थरूर ने आगामी 100 दिनों को निर्णायक बताया और कहा कि कांग्रेस और यूडीएफ को न केवल सरकार पर सवाल उठाने बल्कि सकारात्मक एजेंडा और संदेश बनाने पर भी ध्यान देना होगा।
थरूर ने भरोसा जताया कि कांग्रेस के पास सभी आवश्यक प्रतिभा, संसाधन और मानव शक्ति मौजूद है। उन्होंने कहा अगर हम सब सही दिशा में काम करते हैं, तो यह जीत हमारी होगी। उन्होंने समिट को उत्साहजनक और एकजुटता भरा बताया और कहा कि यह बैठक कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक और प्रेरक रही।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved