img-fluid

शत्रुघ्न सिन्हा का जन्‍मदिन आज, शादी के बाद भी एक्‍टर का था इस हीरोइन के साथ चक्कर

December 09, 2021

मुंबई। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का आज जन्मदिन(Birthday) है। वह आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 80 के दशक के मशहूर एक्टर रहे। वहीं उनका राजनीतिक सफर भी साल 1992 में ही शुरू हुआ। जब वह नई दिल्ली सीट (New Delhi seat) से कांग्रेस के राजेश खन्ना(Rajesh Khanna of Congress) के खिलाफ खड़े हुए। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव हार गए (Shatrughan Sinha lost the election) लेकिन पार्टी में उनकी जगह समय के साथ खास होती चली गई। अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाई है लेकिन क्या आप जानते हैं शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) कभी मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय (Actress Reena Roy) के प्यार के गिरफ्त(falling in love) में थे।



शत्रुघ्न सिन्हा के निजी जीवन पर बात करें तो, साल 2016 जनवरी में प्रकाशित हुई ‘एनिथिंग बट खामोश’ किताब में रीना रॉय और शत्रुघ्न के रिलेशनशिप के बारे में कई बातें लिखी गई है। शत्रुघ्न सिन्हा के जीवन पर आधारित इस किताब की लेखक भारती एस प्रधान ने वह वाकया भी बताया है, जब शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय की शादी की बात सुनकर बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। शादी के कई सालों बाद तक भी वो रीना राय से मिलते रहे थे। उनके जीवन पर आधारित किताब ‘एनिथिंग बट खामोश’ में इस बात का जिक्र भी किया गया है। एक कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उन्हें उनकी पत्नी पूनम ने रीना रॉय संग दो बार रंगे हाथों पकड़ा है। 
शत्रुघ्न ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर उनकी पत्नी पूनम ने उन्हें हल्की-फुल्की चेतावनी देकर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। जब वो दूसरी बार अपनी पत्नी को धोखा देते पकड़े गए, तो उनकी पत्नी ने उन्हें अपने बच्चों के बारे में सोचने को कहा। इसके बाद वो बिल्कुल बदल गए। बता दें शत्रुघ्न सिन्हा के तीन बच्चे हैं, सोनाक्षी, लव और कुश सिन्हा।
शत्रुघ्न ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी भावनाएं रीना के लिए चेंज हो गईं। लेकिन दरअसल यह बढ़ गई थीं। मैं खुशनसीब हूं कि रीना ने अपनी जिंदगी के सात साल मुझे दिए हैं। दोनों की मुलाकात मिलाप के सेट पर हुई थी। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। 
बता दें, रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा उस दौर की सबसे हिट जोड़ी में से एक थे। दोनों ने साथ में 16 फिल्में कीं जिनमें से 11 सुपरहिट रही थीं। बाद में रीना रॉय ने पाकिस्तान के फेमस क्रिकेटर मोहसिन खान से अपने करियर के पीक पर होने के बावजूद शादी कर ली।

Share:

  • दर्द से कराह रही थी गर्भवती महिला, छोटी बच्ची ने ऐसे की मदद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्‍ली । हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं. कई बार इसकी झलक भी देखने को मिल जाती है. सोशल मीडिया पर हमें एक ऐसा वीडियो (Little Girl Helps Pregnant Woman) देखने को मिला है, जिसमें एक छोटी बच्ची एक गर्भवती महिला की सहायता (Girl Helps […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved