
इंदौर। बायपास स्थित बेस्ट प्राइज के पास जिस युवती की लाश मिली उसकी पहचान खरगोन के चैनपुर क्षेत्र की रहने वाली अनीता पिता बोन्दर के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी हत्या करने वाले उसके प्रेमी को पकड़ लिया।
अनीता इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में रहती थी। अनिता एक टिफिन सेंटर में काम करते थी। काम करने के दौरान उसकी दोस्ती नरेंद्र सोनी निवासी ग्वालियर से हुई। वारदात वाली रात वह अपने कमरे से कपड़े और अन्य सामान लेकर नरेंद्र के पास रहने चली गई और कहने लगी कि उससे शादी करना चाहती है। जबकि नरेंद्र शादी नहीं करना चाहता था। नरेंद्र उसे वापस उसके कमरे पर छोड़ने के बहाने बाइक पर बिठा कर बायपास की तरफ ले गया और गला रेत कर हत्या कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved