img-fluid

दिल्ली में शेख हसीना एक्टिव, उधर बांग्लादेश में यूनुस की आवामी लीग ने बढ़ाई मुश्किल

November 15, 2025

डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के समर्थकों ने देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) की नाक में कदम कर दिया है. जहां एक तरफ यूनुस ने शेख हसीना की पार्टी पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ अब शेख हसीना के समर्थकों का गुस्सा फूटा है और उन्होंने यूनुस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

जहां एक तरफ शेख हसीना के समर्थक बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की नाक में दम कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली से शेख हसीना भी बड़ा खेल करने की तैयारी में हैं. शेख हसीना लगातार दिल्ली से बैठकर मोहम्मद यूनुस पर निशाना साध रही हैं. साथ ही उन्होंने देश में हुए तख्तापलट के लिए अमेरिका और पाकिस्तान पर बड़े आरोप लगाए हैं.


शेख हसीना के समर्थकों के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं. दरअसल, देश में पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही शेख हसीना पर कई मुकदमे दर्ज हैं. इसी के चलते समर्थक इन मुदकमों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. अब समर्थकों के साथ जमात-ए-इस्लामी भी यूनुस के खिलाफ उतर आई है.

आवामी लीग देश में प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को यह प्रदर्शन और उग्र हो गया. कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका समेत 5 जिलों में हाईवे जाम किया. उनकी डिमांड है कि सरकार शेख हसीना के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले. साथ ही पार्टी की मांग है कि फरवरी के महीने में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाए. समर्थकों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस भी पहुंची. इसी के चलते कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें हुईं.

Share:

  • रजनीकांत को इस एक्टर ने दिया टफ कॉम्पटीशन, आज हैं सुपरस्टार

    Sat Nov 15 , 2025
    मुंबई। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जो कभी रजनीकांत (Rajinikanth) के टफ कॉम्पटीशन थे। फिल्मों में जब उनका जादू नहीं चला तो उन्होंने बिजनेस में नाम कमाया। इतना ही नहीं उन्हें लकवा मार गया था और इससे ठीक होकर फिर उन्होंने दमदार वापसी की। अरविंद स्वामी जिस एक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved