मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी ने Raj Kundra से ऐसी की डिमांड, सुनते ही हूए बेहोश, जानने के लिए देखें Video

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस मामले में उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) उनसे भी आगे हैं। राज सोशल मीडिया पर प्रो एक्टिव हैं। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसमें दोनों अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस से साझा करते हैं। हाल में ही राज कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देख आप भी चौंक जाएंगे।

शिल्पा की डिमांड सुन छूटे राज कुंद्रा के पसीने
वीडियो में शिल्पा शेट्टी महंगी-महंगी डिमांड कर रही हैं। शिल्पा (Shilpa Shetty) की डिमांड को सुनते ही राज (Raj Kundra) को चक्कर आ जाता है और वे जमीन पर बेहोश होकर गिर जाते हैं। शिल्पा वीडियो में कहती हैं, ‘दुनियां मांगे अपनी मुरादें, मैं तो मांगूं एक आई-फोन एक्स, दो चार बड़ी-बड़ी गाड़ियां, एक बड़ा सा बंगला और एक डायमंड रिंग।’ हाथ में लिस्ट लिए खड़े राज कुंद्रा जमीन पर गिर पड़ते हैं।

 

 

राज कुंद्रा ने दिया खास मैसेज
वैसे ये वीडियो राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शेयर किया है और ये एक फनी इंस्टाग्राम रील है। राज कुंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज कल लड़कियों की डिमांड कुछ ज्यादा नहीं हो गई? मजाक से दूर कोविड काल ने हमें ये सिखा दिया है कि भौतिकवादी चीजें असल में कोई मायने नहीं रखतीं।।।असल में सब कुछ अपने परिवार को प्यार करने से जुड़ा है। स्वास्थ्य ही असल पूंजी है।’



अक्सर शेयर करते हैं फनी वीडियो
राज (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी का ये मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर के अपनी राय दे रहे हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) अक्सर ऐसे फनी वीडियोज बनाते रहते हैं और शेयर करते रहते हैं। फैंस को अक्सर उनका फनी साइड देखने को मिल जाता है। दोनों असल लाइफ में खूब फन करते हैं।

Share:

Next Post

पहलवान Sushil Kumar से अब छिनेगा पद्म अवॉर्ड! जानें क्‍या कहते हैं नियम

Tue May 25 , 2021
नई दिल्‍ली। दो बार ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। मैदान पर अपना खून पसीना बहाकर बुलंदियों पर पहुंचने वाले सुशील ने बीजिंग और लंदन ओलिंपिक में देश के हर खेल प्रेमी का सिर गर्व से ऊपर कर दिया था। […]