
कोहरे व ठंड के डबल अटैक से कांप उठा उत्तर भारत
25 जिलों में घना कोहरा
कई जिलों में बारिश
बुधवार। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और कड़ाके की ठंड (Cold) के डबल अटैक से हाहाकार मचा हुआ है। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। देशभर में 150 से ज्यादा फ्लाइटें व 300 से ज्यादा ट्रेनें (Train) प्रभावित हुई हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया। बीती रात अधिकांश शहरों में बारिश हुई, वहीं 25 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया हुआ। प्रदेश के शहरों में दृश्या 50 से लेकर 200 मीटर तक पहुंच गई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 8 जनवरी तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। अगले दो दिन में इन्दौर सहित 25 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की गई है, वहीं कोहरे के साथ ही कई जिलों में ठंड के चलते पाले की आशंका भी व्यक्त की गई है।
7 राज्यों में स्कूल बंद
देशभर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे के असर से यातायात प्रभावित हुआ है, वहीं उत्तरप्रदेश सहित 7 राज्यों में कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक स्कूल बंद रखे जाने का निर्देश जारी किया है। जिन राज्यों में स्कूल बंद किए गए उनमें राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved