मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत (Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut) ने हालिया हादसों को लेकर (For the Recent Accidents) राज्य सरकार (State Government) को ‘पनौती’ करार दिया (Called ‘Curse’) ।
पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटने और मालवण में शिवाजी महाराज के स्टैच्यू का चबूतरा धंसने के बाद महाराष्ट्र शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हालिया घटनाओं और हादसों को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे “पनौती” करार दिया।
शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, “जब से देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं, तब से राज्य को पनौती लगी है। अहमदाबाद में जो हादसा हुआ, उसमें महाराष्ट्र के 15-16 लोग मर गए। रविवार को आपने देखा होगा कि मालवण में शिवाजी महाराज का जो स्टैच्यू है, वहां चबूतरा धंस गया है। पुणे जिले में जो एक ब्रिज है, वो टूट गया। 100 से ज्यादा लोग पानी में बह गए। उनमें से अभी तक 40 लोग लापता हैं।”
राउत ने इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने की घटना को गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा, “पुल बनाने के लिए सरकार ने पहले ही 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी, लेकिन सरकार के खजाने में पैसा नहीं है। इस तरह से एकाएक हादसों में लोग मारे जा रहे हैं।”
पुणे में पुल हादसे के बाद मुआवजे की घोषणा पर संजय राउत ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा, “आप 5-5 लाख रुपये देंगे। आप 5-5 लाख रुपये में गरीबों की जान का सौदा कर रहे हैं?” राउत ने ये भी कहा कि जो विमान हादसे में मरते हैं, उन लोगों को एक-एक करोड़ रुपये दे रहे हैं। यहां नदी पर बना पुल टूटने से जो लोग मरे हैं, उन्हें 5 लाख रुपये दे रहे हैं। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा कि पहले जिम्मेदारी तय करिए कि जो पुल गिरा है, इसका जिम्मेदार कौन है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved