img-fluid

शिवसेना के राउत की भाजपा को फिर नसीहत, अब ये कहा…

January 15, 2022


मुंबई । शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Leader Sanjay Raut) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को फिर एक बार नसीहत दी है। उन्‍होंने कहा है कि भारतीय भू-भाग में चीन के घुसपैठ ( China Infiltration) के बारे में भाजपा को बोलना चाहिए और खुद को सिर्फ पाकिस्तान (Pakistan) पर बोलने तक सीमित नहीं रखना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 से जुड़ी बैठक से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के दूर रहने के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘बीजेपी किसी भी तुच्छ मुद्दे के लिए महाराष्ट्र सकरार की आलोचना करती रहती है, जैसे कि उस पार्टी के पास कोई और काम नहीं है।’ शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘बीजेपी को भारतीय भू-भाग में चीन की घुसपैठ के बारे में बोलना चाहिए। यह कहीं अधिक महत्वपूर्ण मुद्दा है। बीजेपी चुनिंदा तरीके से पाकिस्तान का जिक्र करती है, लेकिन चीन का नहीं करती।’

उल्लेखनीय है कि मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध बना हुआ है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया था कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच 14वें दौर की वार्ता में कोई सफलता नहीं मिली।


राउत ने कहा, ‘एक दिन प्रधानमंत्री भी बैठक से दूर रह सकते हैं। (अन्य) महत्वपूर्ण कार्य भी हो सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे शामिल हुए थे, जो स्वास्थ्य से जुड़े हर विषय के प्रभारी हैं।’ राउत ने यह भी कहा कि वह चंद्रकांत पाटिल जैसे महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं के लिए एक ‘विशेष स्वास्थ्य शिविर’ लगाना चाहते हैं।

राउत ने कहा, ‘शिवसेना इस तरह के शिविर आंख और कान की जांच करने के लिए लगा सकती है क्योंकि वे झूठे दावे कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से उन्हें ठीक कर देंगे।’ उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभाओं के चुनावों के लिए शिवसेना की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता गोवा चुनाव के बारे में कल मुझसे मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में, हम 50 सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।’

Share:

  • सेना दिवस पर यहां फहराया जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा खादी का 'तिरंगा', 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा होगा

    Sat Jan 15 , 2022
    नई दिल्ली. सेना दिवस पर शनिवार को खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ का राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर फहराया जाएगा. यह तिरंगा लोंगेवाला में प्रदर्शित किया जाएगा, जो 1971 में भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) के बीच ऐतिहासिक युद्ध का मुख्य केंद्र था. 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है तिरंगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved