• img-fluid

    मध्य प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर शिवराज ने चिंता जताई और नसीहतें भी दी

  • May 23, 2022


    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) माहौल बिगाड़ने की कोशिशों (Attempts to Spoil the Atmosphere) पर चिंता जताई (Expressed Concern) और नसीहतें भी दी (Also Gave Advice) ।


    मुख्यमंत्री ने सोमवार की सुबह राजगढ़ और बड़वानी के अफसरों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में सामाजिक समरसता को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। राज्य में बीते कुछ समय में दूल्हे के घोड़े पर बैठने से लेकर अन्य बातों पर विवाद हुए है। उन्होने आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, समाज को तोड़ने वालों, समुदायों के बीच खाई उत्पन्न करने वालों को विफल करें। सभी धर्मों और जातियों के लोग हमारे भाई हैं, इनमें किसी प्रकार का भेद नहीं है।

    असामाजिक तत्वों की ओर इशारा करते हुए चौहान ने कहा, कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो भ्रम फैला कर समाज को बाँटते हैं। उन्हें पहचानें और उनसे सतर्क रहें। उनके बहकावे में न आएं और न किसी को आने दें। दलित गैर दलित क्यों हो, दलित भी अपने भाई हैं और गैर दलित भी अपने।मुख्यमंत्री ने कहा, देखो अपन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन समाज तो यही रहने वाला है। पर इसमें अगर खाई पैदा हो गई तो वह समाज के लिए घातक है। मेरा केवल इतना कहना है कि एक सोशल अभियान चलना चाहिए और गांव गांव मे जहां ऐसी चीजें होती हैं, बैठकें हो जानी चाहिए ताकि इस तरह का माहौल न बने।

    मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि प्रशासन, जनप्रतिनिधि आपसी सद्भव बनाने के लिए दोनों पक्षों के साथ बैठकें करें, समझाएं। अगर थोड़ी सी बातचीत हो जाएगी, समझ जाएंगे लोग, तो घटनाएं बंद हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों से कहा, पुलिस के साथ ऐसे गांव में सांसद व विधायक समाज के साथ बैठकें करें और लोगों को समझाएं कि इसमें कोई फायदा नहीं है। जमाना कितना अलग दौर में पहुंच गया है। नहीं तो इस तरह की खाईयां अपने समाज को तोड़ेंगी।

    Share:

    आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है - प्रधानमंत्री मोदी

    Mon May 23 , 2022
    टोक्यो । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जापान की राजधानी (Capital of Japan) टोक्यो (Tokyo) में प्रवासी भारतीयों (Indian Diaspora) को संबोधित करते हुए (Addressed) कहा कि आज (Today) दुनिया (World) को भगवान बुद्ध के विचारों (Thoughts of Lord Buddha) पर चलने की जरुरत है (Needs to Follow) । उन्होंने कहा, स्वामी विवेकानंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved