img-fluid

27 को 21 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे शिवराज

April 25, 2022

  • कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल को एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। वे 21 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे और 30 हजार से अधिक आवासों के लिए भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित होगा। इस मौके पर सिंगल क्लिक से 50 हजार हितग्राहियों के बैंक खातों में पांच सौ करोड़ रुपये जमा कराए जाएंगे। इन आवासों की लागत 3900 करोड़ रुपये है। उधर, प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित नागरिक और लाभार्थी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री हितग्राहियों से वर्चुअल चर्चा भी करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनसंपर्क के पोर्टल, दूरदर्शन एवं इंटरनेट मीडिया से किया जाएगा।

Share:

  • फर्जी एडवाइजरी कंपनी की मास्टर माइंड पूजा के नेपाल भागने का अंदेशा

    Mon Apr 25 , 2022
    बहन पायल भी अंडरग्राउंड, घोटाला दस करोड़ से अधिक का होने का अनुमान इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर चार सौ से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह की मास्टर माइंड पूजा थापा अब तक पुलिस के हाथ नहीं आई है। कई शहरों में उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved