खेल

आयरलैंड दौरे से पहले न्यूजीलैंड को झटका, कोरोना संक्रमित हुए मिशेल सेंटनर

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड (New Zealand) को आयरलैंड दौरे (Ireland tour) से पहले एक बड़ा झटका (big blow) लगा है। न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर (All-rounder Mitchell Santner) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं।

न्यूजीलैंड की टीम आज दौरे के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन सेंटनर, जिन्हें टी-20 श्रृंखला के लिए कीवी टीम का नेतृत्व करना था, इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन एकदिनी से पहले अपने घर में आईसोलेशन में रहेंगे।


आयरलैंड श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड के मुख्य कोच शेन जुर्गेंसन ने कहा कि आयरिश के खिलाफ छह मैचों के लिए सेंटनर की उपलब्धता तब तक निर्धारित नहीं की जाएगी जब तक कि वह कोविड से ठीक नहीं हो जाते और डबलिन नहीं आ जाते।

जुर्गेंसन ने कहा, “कोविड एक चुनौती रही है और भविष्य में भी बनी रहेगी और हम उसी के अनुसार अनुकूलन करेंगे, आकस्मिकता हमेशा बनी रहती है।”

बता दें कि सेंटनर को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अनुभवी टॉम लैथम तीन एकदिवसीय मैचों के दौरान कीवी टीम का नेतृत्व करेंगे।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लैथम, (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर और विल यंग।

न्यूजीलैंड टी20 टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकर। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रोहित शर्मा कोरोना से हुए मुक्त, इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20 सीरीज में लेंगे हिस्सा

Mon Jul 4 , 2022
मुम्बई। इंग्लैंड दौरे (England tour) पर आखिरी टेस्ट मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोबारा फिट हो चुके हैं। रोहित को कोरोना निगेटिव (corona negative) पाया जा चुका है और अब वह इंग्लैंड में होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज (Limited overs series) के लिए उपलब्ध रहेंगे। […]