img-fluid

मध्‍य प्रदेश में सामने आया चौंकाने वाला मामला, मरने के बाद जिंदा हो गई महिला!

September 25, 2021

रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में चौंकाने वाला सामने आया है. यहां एक मृत महिला जिंदा(The woman became alive after death!) हो गई. इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. जिस अस्पताल में महिला को ले गए वहां अफरा-तफरी मच गई. महिला को ICU में भर्ती किया गया. यहां उसकी हालत स्थिर है. मामला रतलाम (Ratlam) जिले के जावरा का शुक्रवार रात का है.
जानकारी के मुताबिक, 42 साल की महिला रुखसाना कामिल का कुछ दिनों पहले ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. इस वजह से उन्हें रतलाम के CHL अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया. यहां शुक्रवार को डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि महिला को घर ले जाएं. इस बात पर परिजन भ्रमित हो गए. उन्हें लगा कि डॉक्टरों ने महिला के मृत होने की बात कही है. वे महिला को लेकर तुरंत इंदौर से जावरा निकल पड़े.



इधर, जैसे ही महिला घर पहुंची तो उसके शरीर में हरकत होने लगी. परिजनों ने देखा कि महिला की धड़कन भी चल रही है. वे तुरंत उसे लेकर फिर जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां महिला को ICU वार्ड में भर्ती किया गया है. उसकी हालत स्थिर है.

पत्नी ने किडनी देकर पति की बचाई जान
दूसरी ओर, रतलाम के सिमलावदा गांव में एक पत्नी ने पति को नई जिंदगी दी. उसने किडनी देकर पति की जान बचा ली. इस मौके पर पूरे गांव ने कई मंदिरों में अलग-अलग आयोजन किए. यज्ञ, रुद्राभिषे, और सुंदरकांड का आयोजन किया गया. जानकारी के मुताबिक, ये ऑपरेशन गुजरात के नडियाद में हुआ था. लक्ष्मण पाटीदार सिमलावदा गांव के किसान हैं. उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई थीं.
कुछ दिनों तक इंदौर में इलाज हुआ और फिर वे नडियाद चले गए. लक्ष्मण की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को तुरंत एक किडनी चाहिए थी. ऐसे में लक्ष्मण की पत्नी चंद्रकला पति को किडनी देने के लिए राजी हो गई. उन्हें गुजरात के नडियाद में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती किया गया. लक्ष्मण की इस हालत की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं. गांववालों ने मिलकर इस परिवार की मदद की.

Share:

  • MP: नाबालिग लड़की से की जबरदस्ती शादी, बार-बार किया रेप

    Sat Sep 25 , 2021
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म (rape with minor girl) की खबर है. आरोपी ने लड़की के साथ जबरदस्ती शादी (forced marriage) की और 7 दिन बंधक बनाकर(held hostage for 7 days) रखा. उसने लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म (Rape) किया. एक कोरे कागज पर साइन लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved