मध्‍यप्रदेश

MP: नाबालिग लड़की से की जबरदस्ती शादी, बार-बार किया रेप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म (rape with minor girl) की खबर है. आरोपी ने लड़की के साथ जबरदस्ती शादी (forced marriage) की और 7 दिन बंधक बनाकर(held hostage for 7 days) रखा. उसने लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म (Rape) किया. एक कोरे कागज पर साइन लिए और फिर धमकाकर छोड़ दिया. युवती बदनामी के डर से चुप रही. इसके बाद में परिजनों को सच्चाई बताई. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर दो युवकों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज (Case File) कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना थाटीपुर के पास कबीर कॉलोनी की है.



जानकारी के मुताबिक, 14 साल की लड़की अपने माता-पिता के साथ कबीर कॉलोनी में रहती है. माता-पिता यहां किराए का कमरा लेकर रहते हैं. उसने पुलिस को बताया कि घटना कुछ दिनों पहले की है. उस दिन वह बाजार से लौट रही थी. पड़ोसी रोहित और योगेश उसे अकेला पाकर पास आए और साथ चलने को कहा. लेकिन, लड़की ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए और जान से मारने की धमकी दी. लड़की के मुताबिक, उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया और बार-बार धमकाया गया. इस कमरे पर लड़की को 7 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. उसक बाद योगेश उसे अपने घर ले गया और जबदस्ती शादी कर संबंध बनाए.
पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने युवक को शादी करने से मना किया तो उसने जबरदस्ती पेपर पर साइन ले लिए और कहा कि शादी हो गई. इस काम में लड़के के माता-पिता ने भी साथ दिया. साइन लेने के बाद लड़के ने उसे छोड़ दिया. उधर, पुलिस का कहना है कि घर आकर लड़की चुप रहने लगी. लेकिन, इस बीच आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा. इससे तंग आकर लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन उसके साथ थाटीपुर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

 

Share:

Next Post

'भारत को UNSC में मिलनी चाहिए स्थायी सीट' जानें राष्ट्रपति बाइडन ने इस मसले पर क्या कहा?

Sat Sep 25 , 2021
वाशिंगटन। भारत (India) के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता पर अमेरिकी समर्थन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। श्रृंगला ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) जो बाइडन को लगता है कि भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए। श्रृंगला ने कहा कि भारत […]