मनोरंजन

आकांक्षा दुबे का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, मौत से पहले इंस्टाग्राम LIVE पर फूट-फूट कर रोई

मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (famous actress akanksha dubey) ने सुसाइड कर सभी के पैरों के नीचे से ज़मीन खींच ली है. हर कोई बस ये समझने की कोशिश कर रहा है कि आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया. आखिर उनकी ऐसी कौन-सी मजबूरी थी कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया. वाराणसी में रविवार को आकांक्षा दुबे का शव एक होटल कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला.

लेकिन इस बड़े कदम को उठाने से पहले आकांक्षा दुबे शायद कुछ कहना चाहती थीं. शायद वह अपने मन की बात सभी को बताना चाहती थीं. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स (social media users) कह रहे हैं. क्योंकि मौत से चंद घंटे पहले आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. आकांक्षा के सुसाइड (suicide) से पहले का कहा जाने वाला वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में आकांक्षा दुबे के चेहरे पर परेशानी और मायूसी दोनों साफ-साफ देखी जा सकती हैं.


वीडियो में यूं आकांक्षा दुबे ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन बिना कहे वह अपनी तकलीफ को सभी तक पहुंचाने की कोशिश करती नजर आईं. वह वीडियो में रोती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के अंत में आकांक्षा दुबे कैमरे के सामने से हट जाती हैं. जिसके बाद वह होटल के पंखे से लटकर अपना जान दे देती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस का शव पुलिस को पंथे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को भी कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को आकांक्षा दुबे अपनी शूटिंग पूरी कर होटल पहुंची थीं. जिसके बाद क्या हुआ किसी को कोई खबर नहीं है. रविवार को उनका शव बरामद किया गया. रिपोर्ट की मानें तो मेकअप मैन ने जब आकांक्षा को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद मेकअप मैन सीधा होटल पहुंचा. वहां होटल के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आकांक्षा दूबे ने न तो कोई ऑर्डर दिया और नाही वह कमरे से बाहर निकली थीं. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और आकांक्षा का शव बाहर निकाला गया.

Share:

Next Post

यूपी पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर सड़क के रास्ते प्रयागराज रवाना

Sun Mar 26 , 2023
साबरमती । यूपी पुलिस (UP Police) रविवार शाम (Sunday Evening) गुजरात की साबरमती जेल से (From Sabarmati Jail of Gujarat) अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर सड़क के रास्ते (By Road) प्रयागराज रवाना हो गई (Left for Prayagraj) । बताया जा रहा है कि प्रयागराज में उससे उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ होगी। […]