img-fluid

फिल्म  ‘बंटी और बबली 2’ इस समय चर्चा में, शूटिंग खत्‍म

September 13, 2020
सैफ अली खान,रानी मुखर्जी,सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की आगामी  फिल्म  ‘बंटी और बबली 2’ काफी  समय से चर्चा में है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही दर्शकों के सामने होगी।इसकी जानकारी अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। सिद्धांत चतुर्वेदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘ एक आखिरी गाने के साथ फिल्म ‘बंटी और बबली 2′ की शूटिंग खत्म। मैं आभारी हूं पूरी टीम का, जिसने सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया।’
फिल्म ‘गली बॉय’ में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी इस फिल्म में बंटी का किरदार निभाएंगे, जबकि फिल्म में शरवरी बबली की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान सीनियर ठग की भूमिका में होंगे। यह फिल्म साल 2005 में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन नजर आये थे,वहीं इसके सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ सैफ अली खान की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ वरुण शर्मा द्वारा निर्देशित एवं आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म पहले इसी साल 26 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में फैले कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है,लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Share:

  • नई किताब में दावाः नेहरू नहीं, जिन्ना अड़े थे भारत-पाक बंटवारे पर

    Sun Sep 13 , 2020
    इस्लामाबाद। ब्रिटिश शासन से आजादी से पहले भारत और पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर कई तर्क दिए जाते हैं। यहां तक कहा जाता है कि पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू किसी भी तरह से भारत की सरकार चलाना चाहते थे, चाहे बंटवारे से ही क्यों न हो। हालांकि, पाकिस्तानी मूल के स्वीडिश पॉलिटिकल साइंटिस्ट इश्तियाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved