img-fluid

फांसी के फंदे पर लटका मिला दुकानदार ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

April 17, 2022

परिजन बोले- फांसी का फंदा कसा था, घुटनों के बल टिका था शव
इंदौर।  एक दुकानदार (Shopkeeper) की संदिग्ध (Suspect) परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई। उसके परिजन ने हत्या (Murder) का आरोप लगाया है। उसके गले में फांसी (Hanging) का फंदा कसा था, लेकिन उसका शव घुटनों के बल लटक रहा था।


जितेंद्र पिता सुंदरलाल निवासी मायापुरी (Mayapuri) के शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया। उसके जीजा सुनील रसीले ने बताया कि उसकी मालवा मिल पर चश्मे की दुकान है। मां की सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) में सब्जियों की दुकान है। वह मां से अलग रहता था। बताया जा रहा है कि जितेंद्र की पत्नी ने उसे सबसे पहले फांसी के फंदे पर लटका देखा और उतारा। उधर जीजा का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। आए दिन प्रताडि़त करते थे। जिस हिसाब से उसका शव फंदे पर लटकते हुए घुटनों के बल जमीन पर टिका था, उससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है। उसके शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं। जितेंद्र का 5 साल का बेटा अमन भी पिता के साथ मारपीट की बात कह रहा है। उसके भी पुलिस ने बयान लिए हैं। उधर खजराना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी जितेंद्र के परिजन के बयान हुए हैं। पत्नी के भी बयान होंगे और मामले में जांच की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके।

Share:

  • चीन ने साफ किया- रूस के साथ रिश्ते में दूसरे देशों का दखल बर्दाश्त नहीं

    Sun Apr 17 , 2022
    बीजिंग: चीन ने रूस के साथ संबंधों को तोड़ने की अपील को लेकर अमेरिका (US China Tension) को खूब खरीखोटी सुनाई है. चीन ने कहा कि वह रूस से अपने संबंधों के मामले में किसी भी तरह के दबाव और जबरदस्ती को खारिज कर देगा. चीन का यह बयान अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved