img-fluid

श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ध्रुव जुरेल को बड़ी जिम्मेदारी, भारत की इस टीम का हुआ ऐलान

September 06, 2025

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उनको इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है. 16 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैच में वो टीम की कप्तानी करेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दोहरे शतक से चूके विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को इस टीम में जगह मिली है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को एक बार फिर इग्नोर कर दिया गया है, जबकि वो दलीप ट्रॉफी में के सेमीफाइनल में शानदार शतक ठोक चुके हैं.


दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की ओर से खेल चुके साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की ओर से शानदार 184 रनों की पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी एक बार फिर अनदेखी हुई है. इसके अलावा ईशान किशन की भी अनदेखी की गई है. ऑस्ट्रेलिया-ए भारत में अपने अभियान की शुरुआत 16 सितंबर से करेगी.

ऑस्ट्रेलिया-ए और इंडिया-ए के बीच दो चार दिवसीय मैचों में से पहला मैच 16 से 19 सितंबर तक लखनऊ में होगा. दूसरा चार दिवसीय मैच 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ में ही खेला जाएगा. इसके बाद 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कानपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान होना बाकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को इंडिया-ए टीम में जगह मिल सकती है.

इंडिया-ए टीम की स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पड्डिकल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.

Share:

  • MP: आवारा कुत्तों ने ली 13 साल की बच्ची की जान, घेरकर किया हमला

    Sat Sep 6 , 2025
    सिवनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले (Seoni district) के समनापुर गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। आवारा कुत्तों के झुंड ने 13 वर्षीय अवनी विनोखे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। अवनी की सहेली ने किसी तरह भागकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved