img-fluid

सिब्बल ने राजस्थान के राज्यपाल की भूमिका पर उठाए सवाल

July 28, 2020

नई दिल्ली। राजस्थान की सियासत में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यपाल कलराज मिश्र की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कलराज मिश्र बताएं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है या फिर भारतीय जनता पार्टी के हितों की शपथ ली है।

कपिल सिब्बल ने मंगलवार को ट्वीट कर सवाल किया कि क्या राजस्थान की हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा तय नियमों का पालन नहीं करेगी? क्या कोई दूसरा कानून है जिसका पालन हो रहा है? साथ ही उन्होंने पूछा कि कलराज मिश्र बताएं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है या फिर भारतीय जनता पार्टी के हितों की शपथ ली है।

राजस्थान में लोकतंत्र को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता लगातार भाजपा को घेर रहे हैं। इससे पहले तीन कांग्रेसी नेताओं कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अश्विनी कुमार ने राज्यपाल कलराज मिश्र को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जाता है तो फिर राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राम मंदिरः भूमि पूजन के लिए रतन टाटा, मुकेश अंबानी सहित कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण

    Tue Jul 28 , 2020
    नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मुहूर्त का दिन 5 अगस्त तय हो चुका है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए करीब 200 लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved