• img-fluid

    ‘शैतानी रस्में’ शो में मालिक का किरदार निभा रहे सिद्धांत इस्सर, आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ से ली प्रेरणा !

  • August 09, 2024

    मनोरंजन की दुनिया में अच्छे और बुरे किरदारों को सही ढंग से निभाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस बात को मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता पुनीत इस्सर ने अपने किरदारों के जरिए बखूबी साबित किया है वहीं अब उनके बेटे सिद्धांत इस्सर भी ‘शैतानी रस्में’ शो में शैतान मालिक का किरदार निभाते हुए दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि सिद्धांत द्वारा अभिनीत मालिक के किरदार के लिए वे आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ में निभाए गए किरदार से प्रेरित हैं। शो में अपनी इस जर्नी के बारे में बात करते हुए, सिद्धांत ने अपने किरदार की गहराई पर जोर देते हुए कुछ मुख्य बातें बताई।
    अपने किरदार की तैयारी के बारे में बताते हुए, सिद्धांत कहते हैं, “मालिक एक अनोखा और सोच-समझ कर गढ़ा गया किरदार है। वह लाउड विलन नहीं है, बल्कि उसकी उपस्थिति में ही एक गहरी और ताकतवर छाप है। मेरी तैयारी बहुत ही गहन रही है; मैंने अपनी आवाज को गहरा और वज़नदार बनाने पर काम किया है और अपने शारीरिक रूप को भी निखारा है। ‘लूसिफर’ के टॉम एलिस की तरह मालिक एक आकर्षक व्यक्ति है, जिसका चार्म सबको प्रभावित करता है। मैंने ‘शैतान’ फिल्म में आर. माधवन द्वारा निभाए गए किरदार को समझने के लिए इसे फिर से देखा ताकि मैं जान सकूं कि उन्होंने किरदार में कैसे जान फूंकी क्योंकि जब भी माधवन की बात होती है तो सबसे पहले ‘चॉकलेट बॉय मैडी’ का ख्याल आता है और जिस तरह से उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार में एक उल्लेखनीय बदलाव लाया, वही प्रभाव मैं स्क्रीन पर लाना चाहता हूँ। मालिक एक ऐसा शक्तिशाली शख्स है, जिसे हराना नामुमकिन है। मेरा लक्ष्य है कि मैं एक ऐसे शैतान के रूप को जीवंत करूं, जिसे डराने के लिए चिल्लाने की जरूरत नहीं है; उसकी आभा ही काफी है।”
    सिद्धांत ने खलनायक की भूमिका निभाने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हालांकि असल जिंदगी में मैं ऐसा नहीं हूं, लेकिन ‘बैड बॉय’ बनने के लिए दृढ़ विश्वास और किरदार के प्रति समर्पण की जरूरत होती है। जब मैं शैतान की भूमिका निभा रहा हूं, तो मैं उसे शो का असली हीरो मानता हूं क्योंकि मैं इस किरदार में गहराई से विश्वास करता हूं। मैं इस किरदार के माध्यम से टेलीविजन पर प्रभाव डालने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
    अधिक जानकारी के लिए ‘शैतानी रस्में’ शो देखना न भूलें, हर सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे सिर्फ स्टार भारत पर!

    Share:

    कार्रवाई की भनक लगते ही खाली हो गया पूरा बंगाली चौराहा

    Fri Aug 9 , 2024
    इंदौर। कल प्रशासन और नगर निगम की टीम का टारगेट था कि बंगाली चौराहे से होलकर प्रतिमा तक सडक़ के दोनों छोर पर लगने वाले ठेले और दुकानों को हटाया जाए, ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चल सके। पत्रकार कालोनी चौराहे से मुहिम शुरू हुई और दो ट्रक सामान भी जब्त किया गया, लेकिन तब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved