
इंदौर। कोरोना महामारी (Corona Transition) का असर कम हो चुका है, लेकिन इससे अन्य क्षेत्र अब तक प्रभावित हो रहे हैं। महामारी के चलते ही इंदौर (Indore) को अपना बेस बनाने वाली देश की पहली एयर लाइंस फ्लायबिग (Fly Big) का इंदौर से दोबारा उड़ानें (Flights) शुरू करना टल गया हैं, क्योंकि कंपनी को समय पर नए विमान नहीं मिल पाए हैं। अगस्त में कंपनी ने 1 अक्टूबर से इंदौर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थीं।
फ्लायबिग (Fly Big) ने इसी साल 3 जनवरी (January) से इंदौर से पहली बार अपनी अहमदाबाद (Ahamdabad) उड़ान के साथ शुरुआत की थी। एक सप्ताह बाद ही कंपनी ने रायपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू की थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते कंपनी ने अप्रैल में यात्री संख्या बहुत कम हो जाने पर उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। कुछ समय बाद कंपनी ने पूर्वोत्तर में गुवाहाटी (Guwhati) से कुछ उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया था। स्थिति सामान्य होती देख कंपनी ने दो नए विमानों के साथ एक बार फिर इंदौर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थीं, लेकिन अब एक बार फिर इन उड़ानों का शुरू होना टल गया हैं। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के चलते कंपनी के दो नए विमान अमेरिका से नहीं आ पाए हैं। एक विमान के साथ पूर्वोत्तर में उड़ानों का संचालन जारी है, जिसे कंपनी बंद नहीं करना चाहती। अधिकारियों ने बताया कि नए विमान आने के बाद ही इंदौर से उड़ानें शुरू हो पाएंगी। संभावना है कि साल के अंत तक ये विमान इंदौर पहुंचे और उड़ानें शुरू हो, लेकिन अधिकारियों ने अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved