बड़ी खबर

सिद्धू मूसेवाला के करीबी को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत, लॉरेंस बिश्नोई से जान को खतरा

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह को फिलहाल हाईकोर्ट ने विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल के मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद अब मामले की सुनवाई जुलाई को होगी.

शगन प्रीत ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की थी. जिनमें शगन प्रीत ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी जान को खतरा बताया है और पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है. इसके साथ ही विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में नाम आने के बाद शगनप्रीत ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की भी मांग की है.

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वकील को पूछा की इस वक्त शगन प्रीत कहां है, जवाब में वकील ने बताया कि वह अभी ऑस्ट्रेलिया में है और भारत आना चाहता है. जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि वह आस्ट्रिया में है तो उसकी जान को खतरा कैसे हो सकता है. हाई कोर्ट की पीठ ने कहा कि विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल का मामला बहुत ही विवादास्पद है. हाईकोर्ट ने मामले में सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है.


मूसेवाला के सारे शो करता था मैनेज
मिड्‌डूखेड़ा हत्याकांड में शगनप्रीत का नाम आने के बाद वह आस्ट्रलिया चला गया था. मूसेवाला की हत्या करने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का दावा है कि शगन प्रीत की मूसेवाला ने ही ऑस्ट्रेलिया भागने में मदद की थी. शगनप्रीत मूसेवाले का करीबी था और मूसेवाला के सारे शो वही मैनेज करता था. आरोप है कि शगनप्रीत ने ही मिड्‌डूखेड़ा के कातिलों की मदद की थी.उसने शर्प शूटर्स के रहने और भोजन की व्यवस्था भी की थी.

मिड्‌डूखेड़ा का पिछले साल हुआ था कत्ल
विक्की मिड्‌डूखेड़ा का पिछले साल मोहाली में कत्ल कर दिया गया था. वह लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था. पुलिस की पूछताद में लॉरेंस ने माना था कि मूसेवाला की हत्या मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए की गई थी. बहरहाल अब हाईकोर्ट इस मामले में सरकार द्वारा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के बाद सुनवाई करेगा, जोकि जुलाई को निर्धारित की गई है.

Share:

Next Post

भगवती चौहान ने बिना कोच के सीखी फुटबॉल, बोलीं- देश के लिए खेलना मकसद

Thu Jun 30 , 2022
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से निकली कई प्रतिभाएं आज टीवी, बॉलीवुड, खेल समेत कई क्षेत्रों में अपने हुनर के दम पर राज्‍य का नाम रोशन कर रही हैं. आज हम आपको अल्मोड़ा की ऐसी फुटबॉलर (Almora Football Player) से मिलाने जा रहे हैं, जिसने बिना कोच के प्रैक्टिस की और फुटबॉल के खेल में नाम […]