img-fluid

Sputnik V का Covid टीका अब देश में बनाएगा SII, उत्पादन के लिए DGCI से मांगी मंजूरी

June 03, 2021

नई दिल्‍ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने देश में कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी के उत्पादन की अनुमति मांगने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) को आवेदन दिया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार (3 जून) को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुणे स्थित कंपनी ने जांच विश्लेषण और परीक्षण के लिए भी मंजूरी मांगी है।

बता दें, इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है। एक सूत्र ने कहा, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को बुधवार (2 जून) को एक आवेदन दिया, जिसमें कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी के भारत में निर्माण की अनुमति मांगी गई है।’

एसआईआई पहले ही सरकार को बता चुका है कि वह जून में 10 करोड़ कोविशील्ड खुराकों का उत्पादन और आपूर्ति करेगा। साथ ही वह नोवावैक्स टीका भी बना रहा है। नोवावैक्स के लिए अमेरिका से नियामक संबंधी मंजूरी अभी नहीं मिली है। हालांकि, डीसीजीआई ने अप्रैल में इसके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी।

Share:

  • Covid 19: भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे सस्ता Oximeter, कीमत 299 रुपये

    Thu Jun 3 , 2021
    मुबंई। कोरोना महामारी की वजह से कुछ गैजेट अब घरेलू गैजेट हो गए हैं, जबकि पहले इनकी जरूरत अस्पतालों में होती थी। इनमें से सबसे जरूरी है प्लस ऑक्सीमीटर, जो अब घर के लिए जरूरी हो गया है। पल्स ऑक्सीमीटर बाजार में कई तरह के वेरियंट में मौजूद हैं। कोरोना से संक्रमित होने पर अधिकतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved