img-fluid

लॉकडाउन सडक़ों पर पहरा, इंदौर सहित तीन शहरों में सन्नाटा

March 21, 2021

– हजारों जवान सडक़ों पर तैनात
– पूछा-कहां, किस काम से निकले-
– संतुष्ट नहीं होने पर जवानों ने हडक़ाया
– बिना मास्क जुर्माना 100 से 500 किया
– परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था
– घरों में रहकर छुट्टी का मजा
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन शहर आज लॉकडाउन ( Lockdown) का दूसरा दौर देखने के लिए मजबूर हो गए। परसों रात अचानक घोषित लॉकडाउन के चलते लोगों के संडे प्रोग्राम बिगड़ गए। कुछ घरों में शादियां (Weddings) थीं तो कई सार्वजनिक कार्यक्रम भी तय थे। शादी वाले घरों में कार्यक्रम परिवर्तित किए गए, वहीं सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द करना पड़े। संडे होने के कारण वैसे आधे बाजार बंद रहते हैं। बचे-खुचे लोगों ने भी कारोबार बंद कर घरों में दिन बिताया। वहीं सन्नाटा निहारने निकले लोगों को पुलिस पूछताछ का सामना करना पड़ा। सुबह-सुबह तो दूध और अखबारवालों की आवाजाही रही, लेकिन दोपहर होते-होते सन्नाटा बढ़ता चला गया।


कोरोना की दूसरी लहर से मध्यप्रदेश में मचे हाहाकार के बाद इन्दौर (Indore), भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur)  में लगे संपूर्ण लॉकडाउन में जवानों के सख्त पहरे के चलते सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रही। मेडिकल दुकानें, कुछ किराना दुकानें, दूध और अखबार बांटने वालों को छूट दी गई थी। कुछ लोग बिना कारण ही सडक़ों पर घुमते नजर आ रहे हैं, जिन्हें जवानों ने हडक़ाकर घर भेज दिया। मध्यप्रदेश में आज से लोक सेवा आयोग की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। उधर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिना मास्क जुर्माने की राशि 100 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है। प्रदेश में जहां तीन बड़े शहरों में लॉकडाउन लगाया गया, वहीं 10 संक्रमित शहरों में नाइट कफ्र्यू भी जारी है।


पिकनिक पर बंदिश, खाऊ ठीये भी बंद
लॉकडाउन के चलते संडे को पिकनिक बनाने वाले लोग आज घरों में रहे, इस कारण पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा नजर आया। वहीं संडे के चलते खाऊ ठीयों पर लगने वाली भीड़ भी घटने से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में मदद मिलेगी।


संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि वह पूरी तरह लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए आज जिन 3 शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है वहां पर कंपनी, फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को आने-जाने की छूट दी गई। सिर्फ गैर जरूरी कामों के लिए बाहर जाने वालों को रोका गया है।

Share:

  • नहीं संभले तो हर दिन मिलेंगे 1 लाख संक्रमित

    Sun Mar 21 , 2021
      कोविड टॉस्क फोर्स की चेतावनी नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के चलते कोविड टॉस्क फोर्स (Kovid Task Force) ने चेतावनी जारी की है कि अगले 6-7 दिन में हालात नहीं संभले तो देश में प्रतिदिन 1 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे। साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ जाएगा। इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved